मझगांव डॉक लिमिटेड ने पाइप फिटर, फायर फाइटर और इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास के पदों पर अधिकतम दो वर्ष की अवधि के लिए संविदा आधार पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी निधारित फॉर्मेट में 19 नवंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) नौसेना के लिए लड़ाकू जहाज और पनडुब्बियां बनाने के साथ-साथ कार्गो, टैंकर, ऑइल-ड्रिलिंग के लिए अपतटीय प्लेटफार्म और संबद्ध सपोर्ट वेसेल्स भी बनता है. यह यात्री-जहाज एवं फेरीज भी बनाता है.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन-फॉर्म प्राप्त करने की आखिरी तारीख : 19 नवंबर 2013
• साक्षात्कार की तारीख : 22 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पदों का नाम :
• इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास: 1 पद
• पाइप फिटर: 25 पद
• फायर फाइटर: 19 पद
पदों की कुल संख्या: 45
आयु-सीमा
• पाइप फिटर और फायर फाइटर के पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 नवंबर 2013 को 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास के पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 नवंबर 2013 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट देय है.
शैक्षिक योग्यता
• इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास: इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास के रूप में 2 वर्ष के अनुभव के साथ इंडियन वेसेल एक्ट के अनुसार महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड/मर्केंटाइल मेरीन डिपार्टमेंट द्वारा जारी दक्षता-प्रमाणपत्र और तैराकी का ज्ञान अनिवार्य है.
• पाइप फिटर: सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त किसी बोर्ड से एसएससी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और "पाइप फिटर" या "प्लंबर" के ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा एमडीएल/शिप-बिल्डिंग इंडस्ट्री में प्लंबर के रूप में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
• फायर फाइटर: किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से फायर फाइटिंग में न्यूनतम छह माह की अवधि के डिप्लोमा या प्रमाणपत्र के साथ एसएससी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होन चाहिए और साथ ही एक वैध हैवी ड्यूटी लाइसेंस होना चाहिए.
आवेदन-शुल्क
• सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को मझगांव डॉक लिमिटेड के पक्ष में आहरित और मुंबई में देय डिमांड-ड्राफ्ट के रूप में रु.100/- का भुगतान करना आवश्यक है.
• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं.
वेतनमान
• इंजिन ड्राइवर 2nd क्लास : रु.8000/- प्रति माह
• पाइप फिटर : रु.7500/- प्रति माह
• फायर फाइटर : रु.6000/- प्रति माह
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ट्रेड टेस्ट और वैयक्तिक साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• अभ्यर्थियों को एमडीएल की वेबसाइट से आवेदन-फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
आवेदन-फॉर्म भरें, उस पर लगाएं, हस्ताक्षर सत्यापित करें और लिफाफे पर " ____पद के लिए आवेदन" लिखकर डिमांड-ड्राफ्ट और संबंधित प्रमाणपत्रों व दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित निम्नलिखित पते पर 19 नवंबर 2013 तक भेज दें.
उप महाप्रबंधक (Rec-NE), भर्ती कक्ष,
सर्विस ब्लाक – तीसरा माला,
मझगांव डॉक लिमिटेड,
डॉकयार्ड रोड, मुंबई - 400010
Comments
All Comments (0)
Join the conversation