यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार जिले की छात्राओं ने प्रदेश में परचम लहरा दिया है. महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा अपूर्वा वर्मा व अभिलाषा यज्ञ सैनी ने 96.2 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं इसी कॉलेज की छात्रा पूजा गौतम ने 95.2 फीसदी अंक पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. टॉपर छात्राएं आइएएस बनना चाहती हैं.
रामनगर क्षेत्र के ग्राम बुढ़वल के रहने वाले गनेश चंद गुप्ता की होनहार पुत्री अभिलाषा यज्ञ सैनी को 500 में 481 अंक मिले हैं. अभिलाषा ने जागरण से बातचीत में कहा कि वह आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. अभिलाषा के पिता की किराना की दुकान है. वह अपनी दुकान चलाते हुए बेटी को पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे.
सत्यप्रेमी नगर निवासी इंद्रजीत सिंह की पुत्री अपूर्वा वर्मा ने भी 481 अंक प्राप्त किए हैं. इंद्रजीत जिले के जाटा बरौली जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं. टॉपर अपूर्वा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को देती है. वह भी आइएएस बनने की तमन्ना रखती है. अपूर्वा राजनीति को सबसे खराब मानती है. उसका कहना है कि देश की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है.
विदित हो कि अपूर्वा और अभिलाषा ने किसी कोचिंग में पढ़ाई नहीं की. वह केवल स्कूल के शिक्षकों की पढ़ाई पर आश्रित रहीं. स्कूल के बाद अपने घर में पांच से छह घंटे रोज पढ़ती थीं.
श्रीनगर देवा रोड की पुत्री पूजा गौतम ने 476 अंक प्राप्त कर जिले का परचम लहराया है. पूजा के पिता बजरंगी जिले की छेदा चौकी में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वह मूल रूप से बस्ती जिले के कदरोपुर गांव के निवासी हैं. पूजा ने बताया कि वह छह से सात घंटे घर में पढ़ती थी. उसने भी किसी कोचिंग में पढ़ाई नहीं की. बजरंगी अपनी बेटी की सफलता से गदगद हैं.
सरस्वती इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा शालिनी मिश्रा ने 473 अंक प्राप्त किए हैं. शालिनी के पिता वीरेंद्र मिश्रा इसी विद्यालय में भौतिक विज्ञान के शिक्षक हैं. मूलत: अटरिया सीतापुर में रहने वाले वीरेंद्र वर्तमान में बाल विहार कालोनी लखपेड़ाबाग बाराबंकी के निवासी हैं. शालिनी चिकित्सक बन समाज सेवा करना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने गुरुजनों व बाबा दादी को देती है.
श्री सांई इंटर कॉलेज की छात्रा शबनम बानो ने 471 अंक प्राप्त किए हैं. शबनम के पिता मो. अनीस सफेदाबाद में बर्तन बेचने का कार्य करते हैं. मां मैसरजहां गृहिणी हैं. शबनम अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई इकबाल को देती है. वह शिक्षिका बनकर अशिक्षा का अंधकार दूर करना चाहती है.
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2012 की टॉपर अभिलाषा सैनी व अपूर्वा वर्मा की इच्छा आईएएस बनने की
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार जिले की छात्राओं ने प्रदेश में परचम लहरा दिया है. महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्रा अपूर्वा वर्मा व अभिलाषा यज्ञ सैनी ने 96.2 फीसदी अंक पाकर प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं इसी कॉलेज की छात्रा पूजा गौतम ने 95.2 फीसदी अंक पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation