उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 5 जून 2012 को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में कुल 89.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.73 तथा लड़कियों का 95.52 रहा. बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की अभिलाषा यज्ञ सैनी व अपूर्वा वर्मा ने संयुक्त रूप से 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान (टॉप) प्राप्त किया. एसकेडी इंटर कॉलेज लखनऊ के आशुतोष सिंह ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल कर लड़कों के वर्ग में सर्वोच्च रहे.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति वासुदेव यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सफल परीक्षार्थियों में 89.96 प्रतिशत संस्थागत और 81.11 प्रतिशत व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थी शामिल हैं. वर्ष 2011 की तुलना में इस बार 14.2 प्रतिशत बालक और 4.76 प्रतिशत बालिकाएं अधिक पास हुई. वर्ष 2011 की तुलना में इस बार का परीक्षा परिणाम 9.54 प्रतिशत बेहतर रहा.
संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.79 प्रतिशत अधिक है. वहीं संस्थागत छात्र-छात्राओं के मुकाबले 8.85 प्रतिशत अधिक व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थी पास हुए. इंटरमीडिएट में इस बार कुल 2683548 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें 2607575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 2331230 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation