रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर ने खिलाडियों (एथलेटिक्स) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 29 अगस्त 2016 तक और सुदूर क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
रेलवेभर्ती कक्षा (आरआरसी), गोरखपुर द्वारा भर्ती2016 के अंतर्गत कुल 21 पद हैं, जिनमें से 02-02 पद एथलेटिक्स (पुरुष)/क्रिकेट (पुरुष)/फुटबॉल (पुरुष)/वेटलिफ्टिंग (महिला) के लिए, 03 पद कबड्डी (पुरुष) के लिए, 07 पद बास्केट बॉल (महिला) के लिए, 01-01 पद बास्केट बॉल (पुरुष)/डाइविंग (पुरुष)/बेडमिंटन (पुरुष) के लिए उत्तर-पूर्वी रेलवे में ‘स्पोर्ट्स कोटा 2016- 17’ के लिए है.
पात्रता-मानदंड :
•जीपी 1900/ 2000 वाले पद के लिए : हायरसेकेंडरी (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष.
•जीपी 2400/- (तकनीकी) वाले पद के लिए : विज्ञान में हायरसेकेंडरी (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष.
•जीपी 2400/- (तकनीकी) वाले पद के लिए : उपयुक्त अनुशासन में डिग्री या समकक्ष.
•खेल-विशेष के अनुशासन में प्रशंसनीय उपलब्धियाँ होनी अनिवार्य हैं.
•अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देश का और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं, अंतर\विश्वविद्यालयटूर्नामेंटों, राज्य स्तरीय विद्यालय टूर्नामेंटों और वर्तमान वार्षिक अखिल भारतीय रैंकिंग वाली सिंगल/डबल्स की सीनियर/जूनियर चैंपियनशिप्स में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता हो.
आयु-सीमा : स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत नियुक्त किए जाने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2016 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 अगस्त 2016.
सुदूर क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 सितंबर 2016.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन खेलों के परीक्षण और मूल्यांकन में उनके निष्पादन तथा उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा.
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, रेलवेभर्ती कक्ष (आरआरसी), उत्तर-पूर्वी रेलवे, सीसीएम एनेक्सी बिल्डिंग, रेलवे रोड नं. 14, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – 273 012 को 29 अगस्त 2016 तक तथा सुदूर क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14 सितंबर 2016 तक भेज सकते हैं.
परीक्षा-शुल्क :
सामान्य/ओबीसी और अन्य : रु.500/- इंडियन पोस्टलआर्डर (आईपीओ) के रूप में.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के अभ्यर्थी : रु.250/- का भुगतान करें.
रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर द्वारा भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
पदों का विवरण :
•एथलेटिक्स (पुरुष) – 02 पद
•कबड्डी (पुरुष) – 03 पद
•क्रिकेट (पुरुष) – 02 पद
•फुटबॉल (पुरुष) – 02 पद
•बास्केट बॉल (महिला) – 07 पद
•बास्केट बॉल (पुरुष) – 01 पद
•वेटलिफ्टिंग (महिला) – 02 पद
•डाइविंग (पुरुष) – 01 पद
•बेडमिंटन (पुरुष) – 01 Post
आवेदन कैसे करें :
निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें और अपने आवेदन-पत्र वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, रेलवे भर्ती कक्ष (आरआरसी), उत्तर-पूर्वी रेलवे, सीसीएम एनेक्सी बिल्डिंग, रेलवे रोड नं. 14, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – 273 012 को 29 अगस्त 2016 तक तथा सुदूर क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14 सितंबर 2016 तक भेज दें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation