लंदन में सिटी यूनिवर्सिटी का डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूजिकल साउंड, इलेक्ट्रो म्यूजिकल साउंड, म्यूजिकोलॉजी, म्यूजिक टेक्नोलॉजी पर रिसर्च और स्टडी करने के लिए विख्यात है। म्यूजिक में एमफिल-पीएचडी, एमएमए (दो वर्ष का रिसर्च वर्क)-डीएमए (तीन वर्ष का रिसर्च वर्क) की डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप की सुविधा देती है।
परिचय
सिटी यूनिवर्सिटी एक ब्रिटिश यूनिवर्सिटी है, जो लंदन के नार्थेम्प्टन स्क्वेयर में स्थित है। यहां सौ वर्षो से रिसर्च वर्क हो रहा है। यह स्थानीय लोगों की शिक्षा और कल्याण के लिए स्थापित हुआ था। लेकिन आज देश ही नहीं विदेश में भी यह एजुकेशन और रिसर्च के लिए काफी चर्चित है।
कैसे करें आवेदन
एमफिल/पीएचडी एप्लिकेंट्स के लिए आवेदन के साथ अपना बायोडाटा दें, जिसमें सभी एकेडमिक क्वालिफिकेशंस के बारे में बताया गया हो।
एक रिसर्च प्रपोजल, जिसमें रिसर्च एरिया के बारे में चर्चा की गई हो। आप यह रिसर्च क्यों करना चाहते हैं, इसके बारे में भी वर्णन करें।
म्यूजिक संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नॉलेज के बारे में भी सूचना दें।
एक ऐसा आलेख तैयार करें, जिसमें कैंडिडेट की राइटिंग स्किल्स और इंटिलेक्चुअॅल एबिलिटी का पता चले।
म्यूजिक कम्पोजर ने यदि हाल में कुछ कम्पोंिजंग की है, तो रिकॉर्डिग की फोलियो बनाकर भेजें।
आवेदन के साथ ग्रेजुएशन और एमए की फोटोस्टेट कॉपी भेजें।
यदि आपने कहीं बढिया काम किया है, तो उसका रिकॉर्ड, पब्लिश्ड आर्टिकल्स, परफॉर्मेस इंगेजमेंट प्रूव्स आदि भी भेजें।
अपने रिसर्च पोटेंशियल के बारे में भी बताना होगा।
इंग्लिश की अच्छी समझ जरूरी है।
दो रेफरेंस लेटर सबमिट करना होगा। इसमें नाम, पता, ईमेल एड्रेस भी देना होगा।
आवेदन भेजने का पता है-
रिसर्च एडमिनिस्ट्रेटर, स्कूल ऑफ आर्ट्स, रूम-ए 129,
कॉलेज बिल्डिंग, सिटी यूनिवर्सिटी, नार्थेम्प्टन स्क्वेयर, लंदन एमएमए/डीएमए एप्लीकेंट
दो रेफरेंस लेटर्स
बायोडेटा
ऑडिशन सीडी
राइटिंग स्किल्स प्रस्तुत करने वाला आलेख
300-500 शब्दों में रिसर्च प्रपोजल
पोस्टग्रेजुएट डिग्री के मार्क्सशीट की कॉपी
इंग्लिश पर कमांड होना जरूरी है।
आवेदन भेजने का पता है-
ल्यूक विंसेंट
म्यूजिक डिपार्टमेंट
रूम-ए 129, कॉलेज बिल्डिंग,
सिटी यूनिवर्सिटी
नॉर्थेम्प्टन स्क्वेयर, लंदन
सभी कैंडिडेट का ऑडिशन और इंटरव्यू लिया जाएगा। इसमें 30 मिनट का परफॉर्मेस और रिसर्च टॉपिक संबंधित इंटरव्यू सिटी यूनिवर्सिटी में लिया जाएगा। आने-जाने का इंतजाम स्वयं करना पडेगा। यदि फाइल बहुत हैवी है, तो ईमेल करने के बजाय वेबसाइट पर अपलोड करें। फॉर्म माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
फॉर्म डाउनलोड करने और अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट देखें- www.city.ac.uk
स्मिता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation