1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार कैप्लर स्पेस टेलीस्कोप ने हाल ही में सौर मंडल के बाहर 600 प्रकाश वर्ष दूर पृथ्वी जैसा रहने योग्य ग्रह की खोज की है। यह ग्रह कौन सा है?
(क) कैप्लर 11बी
(ख) कैप्लर 32बी
(ग) कैप्लर 22बी
(घ) कैप्लर 42बी
2. क्या आप बता सकते हैं कि उपर्युक्त ग्रह का आकार पृथ्वी से कितना बडा है?
(क) 0.4 गुना
(ख) 1.4 गुना
(ग) 2.4 गुना
(घ) 3.4 गुना
3. ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बारूदी सुरंगों की खोज करने वाली तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसा नया स्क्रीनिंग टूल विकसित किया है, जो महज 8 सेकेंड में स्तन कैंसर का पता लगा सकता है। यह स्क्रीनिंग टूल कौन सा है?
(क) एआरआईए
(ख) एआरआईएम
(ग) एमएआरआईए
(घ) एआरआई
4. इन दिनों ब्रिटेन में एक ऐसे इंजेक्शन का टेस्ट चल रहा है, जो खतरनाक बीमारी अल्जाइमर को बढने से रोकता है। यह ड्रग कौन सा है?
(क) जैंटेनेरुमैब
(ख) फैंटेनेरुमैब
(ग) कैंटेनेरुमैब
(घ) नैंटेनेरुमैब
सही उत्तर- 1.ग, 2.ग, 3.ग, 4.क
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार कैप्लर स्पेस टेलीस्कोप ने हाल ही में सौर मंडल के बाहर 600 प्रकाश वर्ष दूर पृथ्वी जैसा रहने योग्य ग्रह की खोज की है यह ग्रह कौन सा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation