1. इन दिनों एक ऐसे न्यू इमेजिंग कम्पाउंड का टेस्ट चल रहा है, जो किसी लक्षण उभरने के 3-4 साल पहले ही अल्जाइमर बीमारी होने की प्रबल आशंका का पता लगा सकता है। यह इमेजिंग कम्पाउंड कौन सा है?
(क) मल्टीमेटामॉल
(ख) फ्लूटमेटामॉल
(ग) मोनोमेटामॉल
(घ) क्यूटमेटामॉल
2. क्या आप उस हानिकारक तत्व को बता सकते हैं, जिसका मस्तिष्क में जमाव अल्जाइमर बीमारी का कारण बनता है?
(क) गामाएमिलाइड
(ख) बीटाएमिलाइड
(ग) एमिलाइड एसिड
(घ) सिल्वर एमिलाइड
3. मानचेस्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अति सूक्ष्म लाइट-एमिटिंग-क्रिस्टल विकसित किया है, जिसके बने टेलीविजन इतने पतले होंगे कि उन्हें मोडकर पॉकेट में भी रखा जा सकेगा। यह क्रिस्टल कौन सा है?
(क) क्वांटम डॉट्स
(ख) क्वांटम फोटॉन
(ग) क्वांटम रेज
(घ) क्वांटम लेजर
4. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने ऐसी जीन थेरेपी विकसित की है, जो डिफेक्टिव जीन की जगह स्वस्थ जीन इंजेक्ट कर ब्लड क्लॉटिंग बीमारी को ठीक कर सकती है। यह ब्लड क्लॉटिंग बीमारी कौन सी है?
(क) हेमोफिलिया एबी
(ख) हेमोफिलिया डी
(ग) हेमोफिलिया बी
(घ) हेमोफिलिया एडी
5. यूनिवर्सिटी ऑफ जार्जिया की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने स्तन कैंसर के इलाज हेतु ऐसी वैक्सीन विकसित की है, जिसकी सहायता से इम्यून सिस्टम कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है। इम्यून सिस्टम कैंसर कोशिकाओं की पहचान कैसे करता है?
(क) कोशिकाओं में वाटर स्ट्रक्चर से
(ख) बोन के सुगर स्ट्रक्चर से
(ग) कोशिकाओं के सुगर स्ट्रक्चर से
(घ) बोन में वाटर स्ट्रक्चर से
सही उत्तर- 1.ख, 2.ख, 3.क, 4.ग, 5.ग
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
इन दिनों एक ऐसे न्यू इमेजिंग कम्पाउंड का टेस्ट चल रहा है, जो किसी लक्षण उभरने के 3-4 साल पहले ही अल्जाइमर बीमारी होने की प्रबल आशंका का पता लगा सकता है। यह इमेजिंग कम्पाउंड कौन सा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation