भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईसीटी)- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद(सीएसआईआर) ने प्रायोजित परियोजनाओं के लिए पूरी तरह अस्थायी आधार पर वरिष्ठ परियोजना फेलो, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर रिसर्च फेलो, परियोजना सहायक, वरिष्ठ परियोजना सहायक, प्रोजेक्ट फैलो और प्रोजेक्ट एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु 11 मई एवं 12 मई 2016 को आयोजित होने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
सीएसआईआर- आईआईसीटी भर्ती के तहत कुल 38 पदों को भरा जाना हैं जिसमें वरिष्ठ परियोजना सहायक के 05 पद, रिसर्च एसोसिएट के 01 पद, जूनियर रिसर्च फेलो के 06 पद, परियोजना सहायक के 01 पद, परियोजना सहायक-II के 13 पद, परियोजना सहायक III के 08 पद, प्रोजेक्ट एसोसिएट के 01 पद, वरिष्ठ परियोजना सहायक के 01 पद और परियोजना के फैलो के 02 पद हैं. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. इन पदों का विज्ञापन संख्या 03/2016 है.
वरिष्ठ परियोजना सहायक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को कार्बनिक रसायन विज्ञान/औषधि विज्ञान/ औषधीय रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/सूक्ष्म जीव विज्ञान में एमएससी होना आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
वरिष्ठ परियोजना फेलो, परियोजना सहायक तृतीय पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष, रिसर्च एसोसिएट के पद हेतु 35 वर्ष, जूनियर रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट फेलो, वरिष्ठ परियोजना सहायक, परियोजना एसोसिएट, परियोजना सहायक द्वितीय के लिए 28 वर्ष एवं परियोजना सहायक के लिए उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों हेतु 11 मई एवं 12 मई 2016 को सीएसआईआर-आईआईसीटी, हैदराबाद में आयोजित होने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में आवश्यक दस्तावेजों सहित शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation