शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, निदेशक, सहायक निदेशक और उप निदेशक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 24 जून 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 43 पद हैं, जिनमें से 07 पद प्रोफेसर के, 07 पद एसोसिएट प्रोफेसर के, 14 पद सहायक प्रोफेसर के, 01 पद निदेशक का, 07 पद सहायक निदेशक और 07 पद उप निदेशक के हैं.
प्रोफेसर पद के लिए पात्रता-मानदंड: अभ्यर्थी संबंधित/संबद्ध/प्रासंगिक अनुशासन में पीएच.डी. होना चाहिए, जिसका उच्च कोटि का प्रकाशित कार्य हो और जो शोध में सक्रिय रूप से संलग्न हो तथा पुस्तकों और/या शोध/नीति-पत्रों के रूप में न्यूनतम 10 प्रकाशित कार्य हों. अभ्यर्थी के पास विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में शिक्षण/शोध का न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और शैक्षिक निष्पादन संकेतक (एपीआई) आधारित निष्पादन आधारित मूल्यांकन प्रणाली (पीबीएएस) में यथानिर्दिष्ट न्यूनतम स्कोर होना चाहिए. अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
पदों का विवरण:
प्रोफेसर– 07 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 07 पद
सहायक प्रोफेसर – 14 पद
निदेशक – 01 पद
सहायक निदेशक/सहायक प्रोफेसर – 07 पद
उप निदेशक/एसोसिएटप्रोफेसर – 07 पद
आवेदन कैसे करें: आवेदक पूरी तरह से भरे हुए आवेदन-पत्र 24 जून 2016 तक रजिस्ट्रार, शिवाजीविश्वविद्यालय,विद्यानगर, कोल्हापुर –416 004 को भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून 2016.
अधिसूचना का विवरण:
विज्ञापन सं. : 01/2016, 04/2016, 03/2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation