संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भाषाई प्रशासक (सामान्य केन्द्रीय सेवा, ग्रुप 'ए' राजपत्रित, गैर मंत्रिस्तरीय) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 14 जून 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों) तक इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस पद हेतु आवेदन के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भाषा विज्ञान में स्नातकोत्तर पूर्ण किया हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर पूर्ण किया हो जिसमें अंग्रेजी अनिवार्य विषय/वैकल्पिक विषय के रूप में रहा हो या परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी रहा हो. इस पद हेतु आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गयी है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 14 जून 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों) तक इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation