समाहर्ता कार्यालय, कंधमाल, फूलबनी ने टीजीटी, पीईटी, जूनियर क्लर्क, चपरासी और साइंसअटेंडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 29 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 3439/SSD
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 सितंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :
•टीजीटी (पीसीएम) – 01 पद
•टीजीटी (सीबीजेड) – 02 पद
•टीजीटी (आर्ट्स) – 01 पद
•टीजीटी (संस्कृत) – 01 पद
•टीजीटी (हिंदी) – 01 पद
•पीईटी – 01 पद
•जूनियर क्लर्क – 01 पद
•चपरासी – 01 पद
•साइंस अटेंडेंट – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
टीजीटी (पीसीएम/सीबीजेड) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ पीसीएम/सीबीजेड में स्नातक और किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएड की डिग्री तथा ओटीईटी उत्तीर्ण.
टीजीटी (आर्ट्स) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ आर्ट्स/कॉमर्स में स्नातक और किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएड की डिग्री तथा ओटीईटी उत्तीर्ण.
टीजीटी (संस्कृत) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ संस्कृत में स्नातक और किसी प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा शास्त्री की डिग्री.
टीजीटी (हिंदी) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ आर्ट्स/कॉमर्स में स्नातक और किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से सीपीईडी या शारीरिक शिक्षा में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री.
पीईटी : न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण और किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से सीपीईडी या शारीरिक शिक्षा में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री.
जूनियर क्लर्क : 10+2 या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण और कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी.
चपरासी : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कक्षा VII उत्तीर्ण.
साइंस अटेंडेंट : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कक्षा VII उत्तीर्ण.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक मेरिट और साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र 29 सितंबर 2016तक जिला कल्याण अधिकारी, कंधमाल, फूलबनी को भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation