आजकल बैंकों में नौकरियों की बहार आई हुई है। इस समय सभी एकेडमिक बैकग्राउंड स्टूडेंट्स के लिए सभी तरह के जॉब निकल रहे हैं। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट हैं, तो सिंडिकेट बैंक ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2011 तथा परीक्षा की तिथि 22 जनवरी है। अधिक जानकारी के लिए आप सिंडिकेट बैंक की वेबसाइट देख सकते हैं।
कृषि में स्नातक जरूरी
जनरल कैंडिडेट के लिए एग्रीकल्चर विषयों में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। रीजनल या ऑफिशियल लैंग्वेज जानने के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी जरूरी है। एग्रीकल्चर असिस्टेंट पदों के लिए उम्र सीमा जनरल कैंडिडेट के लिए 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षण के दायरे में आनेवाले स्टूडेंट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
दो चरणों में होगी परीक्षा
एग्रीकल्चर असिस्टेंट पद के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी। प्रथम चरण के अंतर्गत ऑब्जेक्टिब्व टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश तथा जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर अवेयरनेस और अंग्रेजी व हिंदी से संबंधित प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सिलेबस का अध्ययन जरूरी
एग्रीकल्चर असिस्टेंट बनने के लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है। यदि आप पहले से ऑब्जेक्टिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो विशेष परेशानी नहीं होगी। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके सिलेबस को एक बार देखना अनिवार्य है। यदि आप सिलेबस को नहीं देखेंगे, तो आप इसके लिए मुकम्मल तैयारी नहीं कर पाएंगे। आपके लिए सबसे आदर्श स्थिति यही है कि सर्वप्रथम इसके पूरे सिलेबस पर एक नजर दौडाएं। यदि आप कुछ मार्गदर्शन के साथ-साथ बेहतर माहौल चाहते हैं, तो अच्छी कोचिंग की भी सहायता ले सकते हैं अथवा यदि आपके सीनियर्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, तो आप उनसे भी कुछ सीख सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार वस्तुनिष्ठ परीक्षा में यदि प्रश्नों को तेजी और शुद्धता से हल करने की आदत नहीं है, तो अधिकांश प्रश्नों के जवाब दे पाना संभव नहीं है। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें और शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखें। रीजनिंग के लिए विश्वसनीय पुस्तक पढने के अलावा प्रतियोगिता पत्रिकाओं की मदद से प्रैक्टिस सेट हल करने की कोशिश करें। एक्सपर्ट का इस संबंध में यही कहना है कि इस तरह की परीक्षा में अभ्यास महत्वपूर्ण होता है। इस कारण खूब अभ्यास करें। अंग्रेजी के लिए प्रामाणिक ग्रामरको पढें। इसके साथ ही राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्रों की सहायता से शब्द भंडार बढाते रहें। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें भी सफल होने के बाद आप इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार होंगे। अधिक जानकारी के लिए सिंडिकेट बैंक की वेबसाइट देख सकते हैं।
रहें अपडेट
करेंट जानकारी की तैयारी में अगर दो घंटा भी दिया जाए तो बेहतर है। यह तभी संभव होगा, जब आप खुद को परीक्षा के अनुरूप बदलेंगे। रोज न्यूज पेपर पढें और इस बात का ध्यान रखें कि जो भी परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, उसे नोट कर लें। इस तरह के नोट्स परीक्षा के कुछ दिनों पहले बहुत काम आते हैं।
इंटरव्यू है अहम
लिखित परीक्षा में सफलता के बाद इंटरव्यू का सामना करना होगा। इसमें आपके व्यक्तित्व और योग्यता की जांच की जाएगी। अगर आप इस परीक्षा में भी सफल होते हैं, तो आपका चयन इस पद के लिए कर लिया जाएगा। इंटरव्यू की तैयारी के लिए आप नियमित अखबार का अध्ययन करें।
विजय झा
सिंडिकेट बैंक में कृषि सहायक के रूप में भर्ती हों
आजकल बैंकों में नौकरियों की बहार आई हुई है इस समय सभी एकेडमिक बैकग्राउंड स्टूडेंट्स के लिए सभी तरह के जॉब निकल रहे हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation