सीआईटीसीओ, चंडीगढ़ ने 08 सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं रिसेप्शनिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इस पद के लिए आवेदन कर 04 मई से 06 मई 2016 तक आयोजित होने वाले वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
सीआईटीसीओ, चंडीगढ़ के तहत भरे जाने वाले 08 पदों में से सेल्स एग्जीक्यूटिव के 04 पद एवं रिसेप्शनिस्ट के 04 पद हैं.
सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी भी कंप्यूटर की जानकारी के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है. हालांकि, सेल्स/मार्केटिंग में किसी भीं मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से डिग्री को भी आवश्यक माना जाएगा. रिसेप्शनिस्ट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्य प्राप्त संस्थान/विश्विद्यालय से होटल मैनेजमेंट में 03 वर्ष का डिप्लोमा/डिग्री होना/किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीँ रिसेप्शनिस्ट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गयी है.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों हेतु आवेदन कर 04 से 06 मई 2016 को दोपहर 12:00 बजे से एससीओ. सं 121-122, सेक्टर 17-बी, चंडीगढ़ में आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.citcochandigarh.gov.in पर जाएँ.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation