सीएसआइआर इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बॉयोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (आइएचबीटी) ने प्रोजेक्ट फेलो सहित अन्य 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 16 सितंबर 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञा. सं..: 12 / 2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 16 सितंबर 2016
पदों का विवरण:
कुल पद: 10 पद
- रिसर्च फेलो– 01 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II) – 03 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो– 01 पद
- प्रोजेक्ट फेलो– 03 पद
- जूनियर रिसर्च फेलो – 01 पद
- रिसर्च असिस्टेंट– 01 पद
योग्यता मानदंड
- रिसर्च फेलो: कृषि / बागवानी/ वनस्पति विज्ञान/ जैवरसायन में 60% अंकों के साथ एमएससी डिग्री.
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II): वानिकी/ बागवानी/ वनस्पति विज्ञान/ जैवरसायन/कृषि/सूक्ष्मजीव विज्ञान/जीवन विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान में 55% अंकों के साथ एमएससी डिग्री.
- सीनियर रिसर्च फेलो: जैवतकनीकी/बॉयोइंर्फामेटिक्स/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी में बीटेक डिग्री के साथ न्यूनतन 2 वर्ष का अनुभव.
- रिसर्च फेलो: खाद्य विज्ञान एवं तकनीक/ जैव रसायन / जैवतकनीक/ खाद्य तकनीक/एनिमल साइंस/प्राणी विज्ञान/मॉलेकुलरबायोलॉजी में 55% अंकों के साथ एमएससी डिग्री या जैव तकनीक/ वनस्पति विज्ञान/एनिमल साइंस/लाइफ साइंस में 55% अंकों के साथ एमएससी डिग्री.
- जूनियर रिसर्च फेलो: कंप्यूटेशनल बायोलॉजी/बॉयोइंर्फामेटिक्स/बायोटेक्नोलॉजी में 55% अंकों के साथ एमएससी डिग्री के साथ नेट या गेट उत्तीर्ण.
अधितम आयु सीमा :
रिसर्च फेलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल – II): 30 वर्ष
सिनियर रिसर्च फेलो: 32 वर्ष
प्रोजेक्ट फेलो एवं जूनियर रिसर्च फेलो: 28 वर्ष
सभी पदों के लिए छूट सीमा
ओबीसी: 03 वर्ष की छूट.
एससी/ एसटी / पीएच: 05 वर्ष की छूट.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया:
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों तथा निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन के साथ 16 सितंबर 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation