सीएसआईआर - नेशनल जियोफिज़ीकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 48 प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।। एव अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा दस्तावेजों की आवश्यक प्रतियों के साथ 27 सितम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - 3/2016/पीए/रेक्ट
महत्वपूर्ण तिथि:
- विज्ञापन की तिथि - 20 सितम्बर 2016
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 21 सितम्बर 2016
- आवेदन की अंतिम तिथि - 27 सितम्बर 2016
- साक्षात्कार की तिथि - 29 सितम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण -
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -। - 08 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।। - 30 पद
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।।। - 06 पद
- रिसर्च एसोसिएट - । - 04 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -। - बी.एससी (प्रासंगिक विषय में) जिसमें 55 प्रतिशत से कम अंक नहीं हों.
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।। - एम.एससी (प्रासंगिक विषय में) जिसमें 55 प्रतिशत से कम अंक नहीं हों.
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।।। - एम.एससी (प्रासंगिक विषय में) जिसमें 55 प्रतिशत से कम अंक नहीं हों एवं प्रासंगिक क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव हो.
- रिसर्च एसोसिएट -। - पी.एचडी (प्रासंगिक विषय में)
आयु सीमा -
प्रोजेक्ट असिसटेंट-। के लिए अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित - 28 वर्ष
प्रोजेक्ट असिसटेंट-।। के लिए अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित - 30 वर्ष
प्रोजेक्ट असिसटेंट-।।। एवं रिसर्च एसोसिएट -। के लिए अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित - 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर-एनजीआरआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों की आवश्यक प्रतियों के साथ 27 सितम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
| यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
| एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
| इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation