छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा- 2015 के अंतर्गत 352 पदों हेतु अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राज्य सेवा आयोग परीक्षा-2015 हेतु ऑनलाइन आवेदन 08-01-2016 तक कर सकते है. उक्त परीक्षा हेतु प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 20 फरवरी 2016 निर्धारित है.
विज्ञापन संख्या: 08/2015/परीक्षा/तिथि/28/11/2015
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 10-12-2015
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 08-01-2016
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 20-02-2016
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि: 16,17,18,19 जून 2016
रिक्तियों का विवरण:
कुल पदों की संख्या- 352
राज्य सिविल सेवा- 10 पद
राज्य पुलिस सेवा 18 पद
राज्य लेखा सेवा-25 पद
सहायक संचालक-01 पद
रोजगार अधिकारी-03 पद
वाणिज्यिक कर अधिकारी-04
अधीक्षक, जिला जेल-03
सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं-03
जिला सेनानी-02 पद
सहायक परियोजना अधिकारी-41
अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी-58
बाल विकास परियोजना अधिकारी-21 पद
अधीनस्थ सिविल सेवा -45 पद
सहायक अधीक्षक,भू-अभिलेख-31 पद
वाणिज्य कर निरीक्षक -32 पद
आबकारी उप निरीक्षक-13 पद
उप पंजीयक- 01 पद
सहकारिता निरीक्षक- 21
सहायक जेल निरीक्षक-20
पात्रता मानदंड: अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए विज्ञापन को क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा जो को आयोग द्वारा आयोजित किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन 10-12-2015 से लेकर 08-01-2016 के बीच कर सकते है. डाक या किसी अन्य तरीके से भेजी गई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation