सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीपीपीआरआई) ने रिसर्च एसोसिएट (आरए), सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ), प्रोजेक्ट असिस्टेंट (टेक्निकल), प्रोजेक्ट असिस्टेंट (कंप्यूटर एप्लीकेशन/सपोर्ट सर्विसेज) और फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 30 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• आवेदन फॉर्मों की प्रारंभिक तारीख : 26 अक्तूबर 2013
• आवेदन फॉर्मों की अंतिम तारीख : 25 नवंबर 2013 (विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 30 दिन के भीतर)
पदों का विवरण
पद का नाम
• रिसर्च एसोसिएट (आरए) : 02 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : 09 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) : 20 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (टेक्निकल) : 05 पद
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (कंप्यूटर एप्लीकेशन/सपोर्ट सर्विसेज) : 14 पद
• फील्ड असिस्टेंट : 07 पद
पदों की कुल संख्या : 57 पद
शैक्षिक योग्यता
• रिसर्च एसोसिएट (आरए) : सेल्यूलोज एंड पेपर या केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या एनवायरनमेंटल साइंस में एम.एससी. और बायोटेक्नोलॉजिकल एप्लीकेशन या पल्प एंड पेपर में एनवायरनमेंट मैनेजमेंट के संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव अथवा माइक्रोबायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या केमिस्ट्री में पीएच.डी. और पल्प एंड पेपर के संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
• सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : पल्प एंड पेपर या केमिकल या बायोटेक्नोलॉजी में बी.ई. या बी.टेक अथवा सेल्यूलोज एंड पेपर या केमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में एम.एससी. और पल्प एंड पेपर/पेपर इंडस्ट्री से संबंधित आर. एंड डी. संस्थान में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव.
• जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) : सेल्यूलोज एंड पेपर या केमिस्ट्री या एनवायरनमेंटल साइंस या बायोटेक्नोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री या गणित या सांख्यिकी में एम.एससी. या बी.लिब एंड इन्फॉर्मेशन साइंस या पल्प एंड पेपर या केमिकल या एनवायरनमेंट या फर्मेंटेशन या बायोकेमिकल या बायोटेक्नोलॉजी या इन्फॉर्मेशन बायोटेक्नोलॉजी या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक (ऑटो कैड सर्टिफिकेट के साथ).
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (टेक्निकल) : पीसीएम ग्रुप या सीबीजेड ग्रुप के साथ बी.एस.सी. संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
• प्रोजेक्ट असिस्टेंट (कंप्यूटर एप्लीकेशन/सपोर्ट सर्विसेज) : किसी मान्यताप्राप्त/प्रतिष्ठित संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एकवर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक. संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
• फील्ड असिस्टेंट : 10वीं पास. संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन-शुल्क
• सामान्य/ओबीसी वर्गों के अभ्यर्थियों को सीपीपीआरआई, सहारनपुर को देय डिमांड-ड्राफ्ट के रूप में रु. 100/- का भुगतान करना है.
• एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन-फॉर्म भरें, उस पर फोटो चिपकाएँ, शैक्षिक योग्यता, जन्म-तिथि, अनुभव, जाति और पीएच प्रमाणपत्रों की प्रतियाँ और डीडी आदि संलग्न करें तथा विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 30 दिन के भीतर निदेशक, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूट, पोस्ट बॉक्स नं.174, सहारनपुर - 247 001 (उत्तर प्रदेश) को भेज दें.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation