सेंट्रल वाटर एवं पावर रिसर्च स्टेशन (सीडब्ल्यूपीआरएस), पुणे ने जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत क्राफ्ट्समैन ‘सी’ एवं सुप्रिंटेंडेंट (प्रतिनियुक्ति पर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार सम्बंद्धित पदों के लिए अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप द्वारा कर सकते हैं जो कि रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित (17 अक्टूबर 2016) होने के 30 दिनों के अंदर पहुँच जाए.
महत्वपूर्ण तिथियां -
•आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर.
रिक्तियों के विवरण -
•क्राफ्ट्समैन ‘सी’ - 04 पद
•सुप्रिंटेंडेंट (प्रतिनियुक्ति) - 04 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•क्राफ्ट्समैन ‘सी’ - मैट्रीक्यूलेशन (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष एवं सम्बंद्धित कार्य में नैश्नल ट्रेड सर्टीफिकेट (आईटीआई) होना चाहिए.
•सुपरिंटेंडेंट - उपयुक्त क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोतर उपाधि होनी चाहिए.
प्रतिनियुक्ति आधार (सुपरिटेंडेंट के लिए) -
केंद्रीय सरकार या स्वशासी निकाय के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, आदि -
•मूल कैडर या विभाग में नियमित आधार पर एनालोगस पदों या समकक्ष को धारण करते हुए
या
•तत्कालीन कम वेतनमान या समकक्ष में नियमित सेवा में 06 (छह) वर्षों के सम्बंद्धित अनुभव के साथ, एवं
•उपरोक्त बताई गए उपाधि या समकक्ष होना चाहिए.
आवश्यक अनुभव -
सम्बंद्धित पदों के लिए सम्बंद्धित क्षेत्र में पद योग्यता अनुभव होना चाहिए.
क्राफ्ट्समैन ‘सी’ - 02/03 वर्ष (जो भी लागू हो)
सुपरिंटेंडेंट - 06 वर्ष
आयु सीमा -
क्राफ्ट्समैन ‘सी’ - 18 से 27 वर्ष के मध्य
सुप्रिंटेंडेंट - प्रतिनियुक्ति पर नियुक्तिके लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के अनुसार अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ओबीसी - 03 वर्षों की छूट
एससी/एसटी - 05 वर्षों की छूट
पीडब्ल्यूडी एवं अन्य - नियमों के अनुसार.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार पूर्ण बायोडाटा द्वारा एवं निर्धारित प्रारूप में पूर्ण बायोडाटा आवेदन कर सकते हैं एवं अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन की तिथि के 30 दिवस के अन्दर ऑफिस ऑफ़ दी चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सेन्ट्रल वाटर एवं पावर रिसर्च स्टेशन (सीडब्ल्यूपीआरएस), खड़कवासला, पुणे - 411024 पर भेजें
सेंट्रल वाटर एवं पावर रिसर्च स्टेशन, पुणे में क्राफ्ट्समैन ‘सी’ एवं अन्य पदों पर निकली वेकेंसी
सेंट्रल वाटर एवं पावर रिसर्च स्टेशन (सीडब्ल्यूपीआरएस), पुणे ने जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत क्राफ्ट्समैन ‘सी’ एवं सुप्रिंटेंडेंट (प्रतिनियुक्ति पर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation