यहां पर 23-29 जुलाई 2012 के खेल के विभिन्न क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. छात्र अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करने हेतु इसे पढ़ें.
1. विकेटकीपर मार्क बाउचर ने आंख में चोट लगने के बाद जुलाई 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. ब्रिटेन
c. न्यूजीलैंड
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (d) दक्षिण अफ्रीका
2. किस भारतीय खिलाड़ी ने लंदन ओलंपिक 2012 के उद्धाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहन किया गया ?
a. सानिया मिर्जा
b. साइना नेहावाल
c. सुशील कुमार
d. अभिनव बिंद्रा
Answer: (c) सुशील कुमार
3. ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाला वर्ष 2012 तक का सबसे बड़ा भारतीय बैडमिंटन दल कितने सदस्यों का है ?
a. 2
b. 5
c. 10
d. 8
Answer: (b) 5
4. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जुलाई 2012 में लिया ?
a. नाथन ब्रेकन
b. शेन वार्न
c. ब्रेट ली
d. जो डावेस
Answer: (c) ब्रेट ली
5. स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डोमिनिका सिबुलकोवा ने जुलाई 2012 को कौन सा खिताब जीता ?
a. क्रेमलिन कप
b. कार्ल्सबैड ओपन टेनिस टूर्नामेंट
c. आईटीएफ फ्यूचर टेनिस चैम्पियनशिप
d. मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट
Answer: (b) कार्ल्सबैड ओपन टेनिस टूर्नामेंट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation