स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. विश्व मोटर स्पोर्ट्स परिषद (FIA: Fédération Internationale de l'Automobile, एफआइए) ने वर्ष 2012 का फॉर्मूला-1 कैलेंडर 7 दिसंबर 2011 को जारी किया. इस कैलेंडर के अनुसार सत्र 2012 में कुल कितनी रेस होनी हैं?
a. 19
b. 20
c. 21
d. 22
Answer: (b) 20
2. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF: International Tennis Federation, आइटीएफ) ने वर्ष 2011 के लिए महिला एकल में किस खिलाड़ी को विश्व चैंपियंस पुरस्कार से सम्मानित किया? यह पुरस्कार लंदन में 13 दिसंबर 2011 को दिया गया.
a. पेट्रा क्विटोवा
b. केरोलिना वाजिंकी
c. सेरना विलियम्स
d. मार्गरीता लजरेवा
Answer: (a) पेट्रा क्विटोवा
3. 62वीं राष्टीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 2011 का पुरूष वर्ग का स्वर्ण पदक किस राज्य ने जीता? फाइनल मैच चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 24 दिसंबर 2011 को खेला गया.
a. कर्नाटक
b. तमिलनाडु
c. पंजाब
d. सेना की टीम
Answer: (c) पंजाब
4. मेलबर्न क्रिकेट मैदान के बाहर 22 दिसंबर 2011 को क्रिकेट खिलाड़ी की 300 किलोग्राम की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
a. माइक हसी
b. शेन वार्न
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. वीरेंद्र सहवाग
Answer: (b) शेन वार्न
5. परमजीत समोटा ने सहारा 58वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2011 के पुरुष हेवीवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया. परमजीत समोटा इससे पहले लगातार चार बार सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पुरुष हेवीवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था. परमजीत समोटा किस राज्य के हैं? फाइनल मैच 10 दिसंबर 2011 को चेन्नई में खेला गया.
a. हरियाणा
b. पंजाब
c. झारखण्ड
d. छत्तीसगढ़
Answer: (a) हरियाणा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation