यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पोर्ट्स क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर खेल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं.यह क्विज 3-9 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं.इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच रिक चार्ल्सवर्थ को हॉकी इंडिया लीग हेतु निम्नलिखित में से किस फ्रेंचाइजी का कोच 4 दिसंबर 2012 को नियुक्त किया गया?
a. दिल्ली फ्रेंचाइजी
b. मुंबई फ्रेंचाइजी
c. लखनऊ फ्रेंचाइजी
d. पंजाब फ्रेंचाइजी
Answer: (b) मुंबई फ्रेंचाइजी
2. लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज विजय कुमार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ओर से जारी पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल वर्ग रैंकिंग में विश्व के ________ निशानेबाज बने. निम्नलिखित विकल्पों में सही उत्तर का चयन कर रिक्त स्थान को पूरा कीजिए. यह जानकारी 4 दिसंबर 2012 को जारी की गई.
a. दूसरे
b. पहले
c. चौथे
d. पांचवे
Answer: (a) दूसरे
3. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को 4 दिसंबर 2012 को निलंबित कर दिया? निलंबन के बाद भारत निम्नलिखित में किन-किन सुविधाओं से वंचित हो गया?
a. आईओसी से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद से आईओएको नहीं मिलेगी.
b. राष्ट्रीय ध्वज के साथ आईओसी द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से
c. भारतीय खिलाड़ियों को ओलिंपिक ध्वज के साथ भाग लेने से
d. केवल a और b
Answer: (d) केवल a और b
4. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्ति 7 दिसंबर 2012 को की गई.
a. रोस टेलर
b. ब्रैंडन मैकुलम
c. क्रिस मार्टिन
d. टिम साउदी
Answer: (b) ब्रैंडन मैकुलम
5. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने किस देश के मुक्केबाजी संघ को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. इसके निलंबन की जानकारी 7 दिसंबर 2012 को दी गई.
a. पाकिस्तान
b. अफगानिस्तान
c. भारत
d. ईरान
Answer: (c) भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation