स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत की पुरुष और महिला की कबड्डी टीम ने विश्वकप कबड्डी प्रतियोगिता 2011 का खिताब जीत लिया. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने किसे पराजित कर खिताब जीता? फाइनल मैच पंजाब के लुधियाना में 19 नवंबर 2011 को खेला गया.
a. कनाडा
b. पाकिस्तान
c. इटली
d. जापान
Answer: (a) कनाडा
2. 65वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 2011 झारखंड की राजधानी रांची में मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स होटवार स्थित वीर बुधु भगत तैराकी स्टेडियम में 19 नवंबर 2011 को संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किस राज्य का रहा?
a. महाराष्ट्र
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. झारखंड
Answer: (c) कर्नाटक
3. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कारों में कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2010-11 के लिए किसका चयन किया गया? यह पुरस्कार 10 दिसम्बर 2011 को चेन्नई में दिया जाना है.
a. जहीर खान
b. अजीत वाडेकर
c. राहुल द्रविड़
d. वीरेंद्र सहवाग
Answer: (b) अजीत वाडेकर
4. वर्ष 2015 के क्रिकेट विश्वकप तक के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच पद पर किस विदेशी खिलाड़ी को नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्ति ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने 22 नवंबर 2011 को की. इस नियुक्ति के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले विदेशी कोच बन गए.
a. अर्जुन रानातुंगा
b. सनथ जयसूर्या
c. गैरी कास्परोव
d. मिकी आर्थर
Answer: (d) मिकी आर्थर
5. एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन 2011 में पुरूष वर्ग का खिताब किसने जीता? यह प्रतियोगिता नई दिल्ली में 27 नवंबर 2011 को संपन्न हुई.
a. माइक किगेंन
b. ज्योफ्री किप्सेंग
c. लेलिसा डेसिसा
d. लुसी कबु
Answer: (c) लेलिसा डेसिसा
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation