स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-IV का ख़िताब जीत लिया. 28 मई 2011 को खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किसे पराजित किया ?
a. मुंबई इंडियन्स
b. पुणे वारियर्स
c. रायल चैलेंजर्स बंगलूर
d. किंग्स इलेवेन
Answer: (c) रायल चैलेंजर्स बंगलूर
2. भारत के राहुल बालासाहब आवरे ने वर्ष 2011 की सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के 55 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक 20 मई 2011 को जीत लिया. इस वर्ग का स्वर्ण पदक किसने जीता?
a. क्योंग यांग
b. याशुहिरो इनाबा
c. फिरस अलाली अलरिफाइकमालेद
d. नासाबुलो कुर्बानोव
Answer: (a) क्योंग यांग
3. इंडियन प्रीमियर लीग-IV का फाइनल मैच 28 मई 2011 को खेला गया. इस टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप किसे दिया गया?
a. विराट कोहली
b. क्रिस गेल
c. सचिन तेंदुलकर
d. माइक हसी
Answer: (b) क्रिस गेल
4. बीसीसीआई का सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2010 के लिए किस क्रिकेट खिलाड़ी का चयन किया गया? इसके चयन का निर्णय 27 मई 2011 को लिया गया.
a. कपिल देव
b. सलीम दुर्रानी
c. सचिन तेंदुलकर
d. सुनील गावस्कर
Answer: (b) सलीम दुर्रानी
5. मई 2011 के अंतिम सप्ताह में संपन्न वर्ष 2011 की सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया?
a. ताशकंद
b. नई दिल्ली
c. चीन
d. ढाका
Answer: (a) ताशकंद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation