स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. सितंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर और फेस ऑफ द चैंपियन लीग किसे चुना गया? चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितम्बर 2011 से 9 अक्टूबर 2011 के मध्य भारत में किया जाना है.
a. गौतम गंभीर
b. सचिन तेदुलकर
c. अमिताभ बच्चन
d. शाहरुख खान
Answer: (d) शाहरुख खान
2. पहली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस देश ने जीती? फाइनल मैच 11 सितंबर 2011 को चीन के ओर्डोस में खेला गया.
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. जापान
d. मलेशिया
Answer: (a) भारत
3. पोलैंड के वारसा में 11 सितंबर 2011 को संपन्न विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2011 के हेवीवेट वर्ग का खिताब निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने जीता?
a. तोमाज अदामेक
b. विताली क्लित्श्को
c. सुनील कुमार
d. मोहम्मद युनुस
Answer: (b) विताली क्लित्श्को
4. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी को मृत्योपरांत आइसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया? आइसीसी और फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशंस (फिका) ने इस निर्णय की जानकारी 12 सितंबर 2011 को दी.
a. एलन डेविडसन
b. कर्टली एंब्रोस
c. बेलिंडा क्लार्क
d. फ्रेडरिक स्पोफोर्थ
Answer: (d) फ्रेडरिक स्पोफोर्थ
5. 11 सितंबर 2011 को संपन्न पहली एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2011 निम्नलिखित में से कहां आयोजित की गई?
a. ओर्डोस (चीन)
b. क्वालालमपुर (मलेशिया)
c. करांची (पकिस्तान)
d. होंशू (जापान)
Answer: (a) ओर्डोस (चीन)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation