हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर ने विभिन्न पदों के लिए मार्क लिस्ट एवं कुल अंक (स्क्रीनिंग टेस्ट + इंटरव्यू) की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार आयोग के वेबपेज http://himachal.nic.in/index1.php?lang=1&dpt_id=23&level=0&linkid=801&lid=2402 से अपने पद और पद कोड के अनुसार मार्क लिस्ट एवं कुल अंक (स्क्रीनिंग टेस्ट + इंटरव्यू) देख सकते हैं.
ये पद हैं –
• स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (पोस्ट कोड - 466),
• जूनियर ऑडिटर (पोस्ट कोड - 457),
• जूनियर एनालिस्ट (पोस्ट कोड - 453),
• जूनियर अकाउंटेंट (पोस्ट कोड - 460),
• जेई – इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड - 463),
• असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर (पोस्ट कोड - 459),
• महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड - 452),
• जेई – इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड - 467).
जिन उम्मीदवारों ने उक्त पदों के लिए आवेदन भेजे थे, वे इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://himachal.nic.in पर भी क्लिक कर सकते हैं.
स्क्रीनिंग टेस्ट कार्यक्रम
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation