13 मई 2012 को भारतीय संसद की 60वीं वर्षगांठ मनाई गई. भारतीय संसद की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रथम लोकसभा के चार सदस्यों को सम्मानित किया गया. संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने रीशांग कीशिंग, रेशम लाल जांगड़े, कंडाला सुब्रहमण्यम और के मोहन राव को सम्मानित किया.
वर्ष 1952 में गठित हुई प्रथम लोकसभा में रीशांग कीशिंग, रेशम लाल जांगड़े, कंडाला सुब्रहमण्यम और के मोहन राव निर्वाचित होकर आए थे. 91 वर्षीय रीशांग कीशिंग राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हैं, और पहली और तीसरी लोकसभा के सदस्य रहे हैं. रेशम लाल जांगड़े पहली, दूसरी और नौंवी लोकसभा के सदस्य चुने गये थे. कंडाला सुब्रहमण्यम और के मोहन राव पहली लोकसभा के सदस्य रहे थे.
ज्ञातव्य हो कि 13 मई 1952 को संसद की पहली बैठक हुई थी. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने संसद की पहली बैठक के साठ साल पूरे होने के यादगार के रूप में पांच व दस रुपए के विशेष सिक्के भी जारी किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation