भारत सरकार का विद्युत मंत्रालय पावर ग्रिड कॉरपोरेट सेंटर गुरुग्राम में अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड एक्शन नेटवर्क (आईएसजीएएन) की कार्य समिति की 13वीं बैठक का आयोजन कर रहा है.
आईएसजीएएन की कार्यसमिति की पहली बैठक भारत में हो रही है. इसकी बैठक 6 मार्च, 7 मार्च तथा 9 मार्च 2017 को विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे.
आईएसजीएएन कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन आईएसजीएएन प्रेसिडियम के अध्यक्ष माइकल डी.निगरिस, विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वितरण) डॉ. अरूण कुमार वर्मा, पावर ग्रिड के सीएमडी आई एस झा द्वारा किया गया.
उद्घाटन सत्र में वर्मा ने आईएसजीएएन समुदाय के निर्देशन हेतु स्मार्ट ग्रिड तथा मॉडल स्मार्ट ग्रिड नियमन पर भारत के प्रशिक्षण मॉड्यूल को साझा किया.
आईएसजीएएन का मुख्य उद्देश्य:
• आईएसजीएएन का मुख्य उद्देश्य व्यवहार की समझदारी में सुधार करना, स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकी और संबंधित सहायक सरकारी नीतियों को अपनाने में प्रोत्साहन देना है.
• विश्व में स्मार्ट ग्रिड के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने, तकनीकी सहायता और परियोजना समन्वय से भारत में स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकी लगाने में मदद मिलेगी.
• आईएसजीएएन की 13वीं कार्य समिति की बैठक में हुए निर्णयों तथा कार्यों से भारत में स्मार्ट ग्रिड लागू करने के काम को प्रोत्साहन मिलेगा.
आईएसजीएएन से संबंधित मुख्य तथ्य:
आईएसजीएएन अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के तहत एक संधि है. इसमें दुनिया के 25 देशों के प्रतिनिधि हैं. भारत आईएसजीएएन का संस्थापक सदस्य है तथा विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वितरण) भारत के सदस्य प्रतिनिधि हैं. आईएसजीएएन सरकारों के बीच सहयोग हेतु बहुपक्षीय व्यवस्था करता है जिससे की स्मार्ट इलेक्ट्रीक ग्रिड प्रौद्योगिकी, व्यवहारों और प्रणालियों को विकसित किया जा सके और स्थापित किया जा सके.
इस बैठक में 18 देशों शामिल है:
बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, भारत, कनाडा, फ्रांस, नार्वे, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, इटली, जापान, कोरिया, स्पेन, अमेरिका, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, तथा संयुक्त अरब अमीरात के 36 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation