सियालदाह से अजमेर जा रही रेलगाड़ी संख्या 12987 कानपुर देहात जनपद में रूरा स्टेशन के निकट 28 दिसंबर 2016 को सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. रेल हादसे में 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.
मुख्य तथ्य-
- इनमे 13 कोच शयनयान श्रेणी के और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे हैं.
- दुर्घटना के समय अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस नहर का पुल से गुजर रही थी.
- दुर्घटना में 2 यात्रियों की मृत्यु हुई है और लगभग 24 लोग घायल हुए हैं.
- उत्तर-मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार हादसा रूरा रेलवे स्टेशन राहत कार्य जारी है. कानुपर के रास्ते होकर जाने वाले दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
- हादसे के बाद वहां फंसे यात्रियों को कानपुर रेलवे स्टेशन तक लाने हेतु बसों को मौके पर भेजा गया.
पूर्व में हुई दुर्घटना-
- अब से लगभग एक माह पूर्व 20 नवंबर 2016 को कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 150 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार ‘‘यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
दुर्घटना के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा हेतु रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
इलाहाबाद, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और अलीगढ़ जंक्शन हेतु: 1072
कानपुर: 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद: 0532-2408149, 2408128, 2407353
चुनार: 035- 28272, 28273
मिर्जापुर: 035-27131
फतेहपुर: 035-29257, 29258
टुंडला: 05612- 220337, 220338, 220339
अलीगढ़: 0571- 2404056, 2404055
Comments
All Comments (0)
Join the conversation