19वीं भारतीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन प्रदर्शनी वर्ष 2014 में चेन्नई में आयोजित करने का निर्णय 25 जून 2013 को लिया गया.
इस प्रदर्शनी का आयोजन समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए), भारतीय समुद्री भोजन निर्यातक संघ (एसईएआई) के सहयोग से किया जाना है. यह आयोजन हर दो वर्ष बाद आयोजित किया जाता है. आईआईएसएस का 19वां संस्करण भारत से दोष मुक्त समुद्री खाद्य विषय को अपनाकर भारतीय समुद्री भोजन के निरंतर विकास को प्रस्तुत करने का उद्देश्य है.
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियां अपने उपकरणों, उत्पादों और सेवाओं आदि का तकनीकी सत्र में प्रदर्शन करेंगी जिसमें विश्व के समुद्री भोजन क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे.
इस संस्करण में भारतीय मछुआरों और एक्वा किसानों द्वारा सतत रूप से अपनी गतिविधियों और प्रकृति के साथ सद्भाव रखते हुए भारत से समुद्री भोजन बनाने की परंपरा का मूल रूप से प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि समुद्री भोजन को बिना किसी अपराध बोध के प्रयुक्त किया जा सके.
इसमें भारतीय प्रसंस्करण इकाइयों द्वारा तैयार और निर्यात किए जाने वाले उत्पादों और निर्यात जन्य उत्पादों के लिए अपनाई जा रही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाना है. व्यापार कार्यों को अंतिम रूप देने में सहयोग के लिए भारतीय समुद्री भोजन निर्यात करने वाली बिरादरी और विदेशी ख़रीददारों को एक-दूसरे के नजदीक लाया जाएगा.
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए)
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण भारत से समुद्री भोजन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए गठित एक नोडल एजेंसी है. इसकी स्थापना 1972 में समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण एक्ट-1972 के तहत की गयी. एमपीईडीए भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation