विश्व रेबीज दिवस: 28 सितंबर
विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) 28 सितंबर 2014 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच रेबीज के प्रति जागरूकता फैलाना है. वर्ष 2014 के विश्व रेबीज (Rabies) दिवस का विषय है: टूगेदर अगेंस्ट रेबीज (Together Against Rabies).
रेबीज (Rabies) क्या है?
रेबीज एक विषाणु जनित रोग है. रेबीज नामक रोग कुत्ते या जीभ से पानी पीने वाले जानवरों के काटने से होता है. रेबीज के टीके की खोज लुईस पाश्चर ने की थी.
रेबीज (Rabies) रोग पर नियंत्रण के उपाय
• पालतू कुत्तों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें.
• आवारा कुत्ते का बंध्याकरण कर संख्या घटाई जाय.
• लावारिस व बीमार कुत्ते व बिल्ली के साथ बच्चों को न खेलने दें.
• जानवरों के काटने पर समुचित देखभाल व टीकाकरण आवश्यक है.
रेबीज रोग का उपचार
• कुत्तों के काटने पर घाव को पानी की तेज धार से धोएं
• उपचार हेतु तत्काल चिकित्सक के सम्पर्क में रहें.
• काटने वाले कुत्ते पर निगरानी रखें
• तिथि समाप्ति व उच्च ताप पर रखे टीके नुकसानदेह हो सकते हैं.
विदित हो कि विश्व रेबीज दिवस प्रतिवर्ष 28 सितंबर को मनाया गया जाता है. विश्व रेबीज दिवस की शुरुआत इंग्लैण्ड की एक संस्था ग्लोबल अलायंस फॉर रेबीज कंट्रोल (Global Alliance for Rabies Control) द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी. तब से प्रतिवर्ष रेबीज के टीके के जन्मदाता लुईस पाश्चर के निधन दिवस 28 सितंबर के ही दिन इसे मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation