6.9 तीव्रता के भूकंप के बाद जापान में सुनामी परामर्श जारी की गई

Feb 19, 2015, 15:12 IST

17 फरवरी 2015 को जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने त्वाते प्रान्त के तट के साथ संभावित 1मीटर (3 फुट) के सूनामी के लिए सूनामी परामर्श जारी किया.

17 फरवरी 2015 को जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने त्वाते प्रान्त के तट के साथ संभावित 1मीटर (3 फुट) के सूनामी के लिए सूनामी परामर्श जारी किया.
यह सुनामी परामर्श (एडवाइजरी) देश के उत्तरी हिस्से में 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के आने के बाद जारी किया गया था.
मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप ने मियाको, इवाते के पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में कोई 210 किलोमीटर (130 मील) की दूरी पर 10 किलोमीटर गहराई (6 मील) पर आया है.
इससे पहले 2011 में समुद्र तट के समीप  स्थित बड़े क्षेत्र को भूकंप ने नुकसान पहुंचाया था और सूनामी ने 18000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और इसकी वजह से फुकुशिमा में परमाणु दुर्घटना भी हुई थी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News