फिल्म लाइफ ऑफ पाई के लिए माइकल डाना को 70 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (2013) के सर्वश्रेष्ठ ओरीजनल मोशन पिक्चर स्कोर (Best original motion picture score) पुरस्कार से 13 जनवरी 2013 को सम्मानित किया गया. माइकल डाना को यह पुरस्कार जेसन स्टैथम और जेनिफर लोपेज ने दिया. भारत में फिल्माई गई निर्देशक आंग ली की फिल्म लाइफ ऑफ पाई एक एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है.
इसके साथ ही एडले ने जेम्स बॉन्ड की सुपरहिट फिल्म स्काईफाल की थीम ट्यून के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉग (Best Original Song) पुरस्कार जीता. एडले का यह पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार है. इसी गीत के लिए एडले फरवरी 2013 में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भी नामांकित हैं.
इसके अलावा जेनिफर लॉरेन्स ने सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक के लिए संगीत अथवा हास्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. लैस मिजरेबल्स में ज्यां वेलज्यां की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ह्यूज जैकमेन को मिला. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार एनी हैथवे को लैस मिजरेबल्स में मरती हुई एक वेश्या फेन्टाइन की भूमिका निभाने के लिए मिला. जैंगो अनचेन्ड फिल्म में डॉ किंग शुल्ज की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार क्रिस्टोफर वाल्ट्ज को दिया गया.
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2013 के विजेताओं की सूची:
चलचित्र
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ड्रामा – आर्गो
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म, म्यूजिकल अथवा कॉमेडी- लेस मिजरेबल्स
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, ड्रामा – डेनियल डे लेविस, लिंकन
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, ड्रामा – जेसिका चेस्टेन, जीरो डार्क थर्टी
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – बेन एफलेक, आर्गो
• सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म – आमोर
• सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म – ब्रेव
• सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले – क्वेंटिन टारांटिनो, जैंगो अनचेंड
• सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर – माइकल डाना, लाइफ ऑफ पाई
• सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग – स्काईफॉल (एडेले और पॉल एपवर्थ), स्काईफॉल
टेलीविजन
• सर्वश्रेष्ठ सीरीज, ड्रामा – होमलैंड
• सर्वश्रेष्ठ सीरीज, म्यूजिकल अथवा कॉमेडी – गर्ल्स
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, ड्रामा – डेमियन लेविस, होमलैंड
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, ड्रामा – क्लेयर दानेस, होमलैंड
सेसिल बी जेमिले लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – जोडी फोस्टर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation