Agneepath Scheme Age Relaxation: केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना हेतु अधिकतम आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल तक कर दी है. यानी भर्ती हेतु अधिकतम आयुसीमा में दो साल की बढ़ोतरी की गई है.
हालांकि, युवाओं को अधिकतम आयु सेवा में दो साल छूट का यह फायदा केवल पहले साल में ही मिलेगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की वजह से दो साल तक सेना भर्ती नहीं होने के चलते आयुसीमा पार कर चुके युवाओं को मौका देने के लिए यह अहम फैसला लिया है.
EXTENSION OF ENTRY AGE IN AGNIPATH SCHEME:
— PIB India (@PIB_India) June 16, 2022
Consequent to the commencement of the AGNIPATH scheme, the entry age for all new recruits in the Armed Forces has been fixed as 17 ½ - 21 years of age.
सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण
केंद्र सरकार ने हाल ही में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि चार साल की योजना के बाद जो अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे, उन्हें बिजनस, एजुकेशन तथा अन्य नौकरियों आदि को आगे बढ़ाने हेतु सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी. इसमें 11.72 लाख रुपए का वित्तीय पैकेज शामिल होगा जो हरेक अग्निवीर को दिया जाएगा ताकि वे कोई उद्यम शुरू कर सकें.
आयु सीमा निर्धारित
रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती की आयु सीमा साढ़ें 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की गई थी. इसमें 16 जून 2022 को रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई.
इस योजना के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है. इससे योजना के मुताबिक चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है.
देश के कई शहरों में हुआ प्रदर्शन
अग्निपथ योजना की घोषणा केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को की थी, लेकिन 16 जून 2022 को इस योजना के खिलाफ देश के कई शहरों में युवाओं ने प्रदर्शन किया था. इसमें बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, एमपी तथा उत्तराखंड का नाम सबसे आगे रहा.
अग्निपथ योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की शुरुआत 14 जून 2022 को की थी. इस योजना के अंतर्गत एक तरह से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओं में इस साल लगभग 46,000 युवा भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु पहले साढ़ें 17.5 साल से 21 साल के बीच थी, लेकिन अब सरकार ने अधिकतम उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 कर दिया है. बता दें इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए जाने वाले जवानों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation