Agnipath Scheme: सरकार ने अग्निपथ योजना पर बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया है. रक्षा मंत्रालय में अब अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. रक्षा मंत्रालय में 10 प्रतिशत सीटें अग्निवीरों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी. बताया गया है कि कोस्ट गार्ड एवं सिविल डिफेंस में भी अग्निपथ योजना के अग्निवीरों को 10 प्रतिशत कोटा मिलेगा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोटा रिजर्व करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इन प्रावधानों को लागू करने हेतु भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. इसी के साथ आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी लागू किया जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योजना के संबंध में राजनीतिक वजहों से ''भ्रम'' फैलाया जा रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि यह योजना सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत भर्ती कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has approved a proposal to reserve 10% of the job vacancies in Ministry of Defence for ‘Agniveers’ meeting requisite eligibility criteria.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 18, 2022
भर्ती हेतु डिटेल नोटिस जारी
भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत होने वाली भर्ती हेतु डिटेल नोटिस जारी कर दिया है. इनकी भर्ती वायुसेना अधिनियम 1950 के तहत चार सालों के लिए की जाएगी. देश के सभी हिस्सो से उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में नामांकित करने का कोशिश किया जाएगा.
The Indian Air Force releases details on 'Agnipath' recruitment scheme
— ANI (@ANI) June 19, 2022
1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP
आयु-सीमा यह रहेगी
इस भर्ती में 17.5 साल से 21 साल तक के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. यह भर्ती चार सालों के लिए होगी. इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर 25 प्रतिशत कर्मियों को वापस से रेगुलर कैडर के लिए नामांकित किया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवारों को सशस्त्र बलों में आगे नामांकन के लिए चुने जाने का कोई हक़ नहीं होगा.
अग्निवीरों को दी जानें वाली सैलरी
पहले साल इन अग्निवीरों को 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए, तीसरे साल 36 हजार रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी. बता दें चार साल की सेवाएं देने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जोकि इनकम टैक्स से फ्री होगा. ये सेवानिधि 10.04 लाख रुपए होगी.
प्रत्येक साल 30 दिन की छुट्टी
इसके अतिरिक्त सेवाओं के दौरान अग्निवीरों को प्रत्येक साल 30 दिन की छुट्टी और मेडिकल छुट्टी मिलेगी. इन समस्त सेवाओं के अतिरिक्त अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, मेडिकल सुविधा, कैंटीन सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा.
दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
इसके अतिरिक्त यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त उसको सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा. यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त तथा सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation