Agnipath Scheme: भारतीय आर्मी ने हाल ही में उन शर्तों एवं सुविधाओं की लिस्ट जारी कर दी है जो अग्निवीरों के लिए है. सैन्य बलों में भर्ती को लेकर युवाओं की आशंका खत्म करने हेतु तीनों सेनाओं ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का फैसला किया है.
हालांकि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के अलग-अलग भागों में आंदोलन की आग जल रही है, लेकिन लगभग प्रत्येक दिन ‘अग्निवीर’ को रोजगार का वादा मिल रहा है. देश की सेना में चार साल की संविदा सेवा के बाद अग्निवीरों हेतु बहुत काम है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की फिलहाल पूरी तरह विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही है.
अग्निवीर को मिलने वाले दस महत्वपूर्ण फायदे
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नए आदेश में अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है.
- अग्निवीरों का पैकेज इनकम टैक्स (Income Tax) से मुक्त होगा अग्निवीर के लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि बैंक कारोबार स्थापित करने हेतु शिक्षा एवं स्वरोजगार को लेकर कर्ज सुविधाओं के माध्यम से अग्निवीरों की सहायता की जाएगी.
- पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने मर्चेंट नेवी की विभिन्न भूमिकाओं में अग्निवीरों की आसानी से नियुक्ति के लिए कई अहम अवसरों की घोषणा की है. अग्निवीरों को नौसेना के अनुभव के साथ जरूरी ट्रेनिंग एवं पेशेवर प्रमाण पत्र मिलेगा. वे इससे दुनिया भर में मर्चेंट नेवी में शामिल हो सकेंगे.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए स्नातक स्तर पर तीन वर्षीय विशेष तकनीकी शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाले युवाओं को हरियाणा में सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी.
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि विभिन्न उपयोगों के लिए तकनीकी रूप से सक्षम अग्निशामकों को शामिल करने के प्रयास शुरू किए जाएंगे.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आवास एवं पेट्रोलियम मंत्रालयों के तहत सभी राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों में सेवानिवृत्त अग्निशामकों को शामिल करने का विचार है.
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि योजना में चार साल बिताने वालों को राज्य पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी.
- यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त उसको सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा.
- यदि कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त तथा सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.
अग्निपथ योजना क्या है?
बता दें रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए नई प्रक्रिया अपनाई है. इसे 'अग्निपथ' नाम दिया गया है. 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवा चार साल की अवधि हेतु सेना में शामिल होंगे तथा देश की सेवा करेंगे. अग्निपथ योजना से रोज़गार के भी अवसर बढ़ेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation