भारत एवं यूनान के बीच नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा समझौता

Nov 28, 2017, 12:48 IST

भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और उनके यूनानी समकक्ष निकोस गोटज़ियास के बीच इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए.

Renewable Energy and Air Services Agreement between India and Greece
Renewable Energy and Air Services Agreement between India and Greece

भारत एवं यूनान के बीच नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा क्षेत्र में सहयोग हेतु 27 नवंबर 2017 को एक समझौता संपन्न हुआ. भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और उनके यूनानी समकक्ष निकोस गोटज़ियास के बीच इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए.

उपरोक्त के साथ ही साथ यूनान के विदेश मंत्री निकोस कोट्जियास एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के मार्गों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

Rojgar Samachar eBook

दोनों देशों के विदेशमंत्रियों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा के क्षेत्र में यह समझौता ऐसे स्थिति में हुआ है कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक 175 गेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य बनाया है जिसमें 100 गेगावाट सौर ऊर्जा तथा 75 गेगावाट वायु ऊर्जा शामिल होगी. मोदी सरकार की ओर से की गयी घोषणा के आधार पर वर्ष 2022 तक देश में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता वर्तमान समय से दो गुना पहुंचेगी और यदि सरकार इस योजना में सफल हो जाती है तो भारत पहली बार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में यूरोप से आगे होगा.

विदित हो कि यूनान के विदेश मंत्री निकोस कोट्जियास 25 नवंबर से 28 नवंबर तक भारत की यात्रा पर आए हैं. उनके साथ एक बड़ा आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News