अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बड़ी चेतावनी दी है कि फ्रांस के एफिल टॉवर के आकार का विशाल ऐस्टरॉइड अगले महीने धरती की तरफ आ रहा है. नासा ने इस ऐस्टरॉइड को संभावित रूप से खतरनाक ऐस्टरॉइड की श्रेणी में रखा है. इस ऐस्टरॉइड का नाम 4660 Nereus है.
कई बार अंतरिक्ष में घूम रहे क्षुद्रग्रह (Asteroid) धरती के लिए खतरा पैदा कर देते हैं. पहले भी ऐसा कई बार देखा गया है जब इन ऐस्टरॉइड्स की वजह से धरती को नुकसान पहुंचा है. नासा ने कहा है कि एक विशाल ऐस्टरॉइड धरती की तरफ आ रहा है. इस ऐस्टरॉइड का आकार फ्रांस के एफिल टॉवर से भी बड़ा है.
क्या पृथ्वी के लिए खतरा है?
अंतरिक्ष में घूम रहे कई ऐस्टरॉइड (क्षुद्रग्रह) लगातार पृथ्वी के लिए खतरा बने हुए हैं. वैसे तो प्रत्येक महीने कई ऐस्टरॉइड पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते हैं, लेकिन कई बार कुछ का आकार इतना बड़ा होता है कि, वे धरती के वातावरण में आने के बाद भी नष्ट नहीं हो पाते हैं.
ऐस्टरॉइड का नाम 4660 नेरियस रखा गया है
नासा की तरफ जारी की गई जानकारी के अनुसार, ये ऐस्टरॉइड धरती से होकर गुजरेगा, जिसका आकार एफिल टॉवर से कई गुना ज्यादा बड़ा है. नासा ने इस ऐस्टरॉइड का नाम 4660 नेरियस रखा है. इसे नासा की तरफ से बेहद खतरनाक ऐस्टरॉइड की श्रेणी में रखा गया है. नासा के ऐस्टरॉइड मॉनिटर विभाग के अनुसार, यह ऐस्टरॉइड 11 दिसंबर को पृथ्वी के करीब आ जाएगा.
ऐस्टरॉइड 330 मीटर लंबा
रिपोर्ट के अनुसार धरती से 4660 नेरियस ऐस्टरॉइड की दूरी 3.9 मिलियन किलोमीटर यानि धरती और चांद के बीच की दूरी का 10 गुना है. ऐस्टरॉइड 330 मीटर लंबा है. स्पेस रेफरेंस के अनुसार अंतरिक्ष में मौजूद 90 प्रतिशत ऐस्टरॉइड इससे छोटे हैं. नेरियस साल 1982 में खोजे गए अपोलो ग्रुप का ही सदस्य ऐस्टरॉइड है.
राहत की बात: एक नजर में
रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने पर परिणाम भयानक हो सकता है लेकिन राहत की बात यह है कि यह हमारी धरती से काफी दूर से गुजर जाएगा और इतना ही नहीं धरती से होकर गुजरने के बाद इस तरह ऐस्टरॉइड कम से कम 10 साल तक यहां नहीं आएगा. यह Nereus हमारे ग्रह के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation