ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी 29 साल के एंडी मरे दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह स्थान नोवाक जोकोविच से हासिल किया है. 07 नवंबर 2016 को इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी. ब्रिटेन के एंडी मरे नंबर दो से नंबर एक पर आने के इस सफर को 7 साल में पूरा कर पाए.
मरे जब 22 साल के थे तब वो पहली बार नंबर दो खिलाड़ी बने थे. एंडी मरे सबसे उम्रदराज़ ब्रिटिश ख़िलाड़ी हैं. जिन्हें विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हुआ है.
एंडी मरे के बारे में-
- मरे ने 05 नवंबर 2016 को ही सर्बिया के नोवाक जोकोविक से शीर्ष स्थान छीन लिया.
- एंडी मरे ने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने के बाद पेरिस मास्टर्स भी अपने नाम कर लिया है.
- उन्होंने 6 नवंबर 2016 को पेरिस मास्टर्स के फाइनल में अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-3, 6-7, 6-4 से मात देकर पेरिस में पहली और सत्र की आठवीं ट्रॉफी जीती.
- 05 नवंबर 2016 को कनाडा के टेनिस ख़िलाड़ी मिलोस राओनिक और एंडी मरे के बीच पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन चोटिल राओनिक ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया.
- 1973 में कंप्यूटराइज्ड रैंकिंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब कोई ब्रिटिश खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है.
- वहीं जोकोविच क्वॉर्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया के मारिन चिलिच से हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
- जोकोविच का नंबर वन पोजीशन पर लगातार 122 सप्ताह से चला रहा कब्जा खत्म हो गया.
- जोकोविच पिछली बार 7 जुलाई, 2014 को नंबर वन बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation