अंकुशिता बोरो ने 27 नवंबर, 2017 को गुवाहाटी में आयोजित एआईबीए (AIBA) विश्व महिला चैंपियन युवा बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में (64 किलोग्राम) के फाइनल में रूस की डाइनिक एकाटेरिना को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का पुरस्कार भी अंकुशिता बोडो को प्रदान किया गया. अंकुशिता बोरो ने यह स्वर्ण पदक गुवाहाटी में आयोजित प्रतियोगिता में जीता.
मध्य प्रदेश सरकार ने बलात्कार मामले में कानून संशोधन को स्वीकृति प्रदान की
इसके अलावा एआईबीए (AIBA) विश्व महिला युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय बॉक्सर्स ने चार और गोल्ड जीते. जिनमें नीतू (48 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (54 किग्रा), शशि चोपड़ा (57 किग्रा) और स्थानीय बॉक्सर अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) ने विपक्षी बॉक्सर को हराकर गोल्ड जीता.
बॉक्सर नेहा यादव (+81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत का चैंपियनशिप में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वर्ष 2011 के बाद भारत ने पहली बार चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है.
सबसे पहले रिंग में उतरीं नीतू ने कजाखस्तान की झाजिरा उराकबायेवा को हराया. बॉक्सर ज्योति ने रूस की कैटरीना मोलचानोवा को बराबरी पर रोका लेकिन ज्योति सही जगह मुक्के जड़ने के मामले में कहीं बेहतर रहीं जिससे उन्हें सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया.
साक्षी और इंग्लैंड की इवी जेन स्मिथ के मध्य मुकाबले में स्मिथ ज्यादा हावी दिखीं लेकिन नतीजा साक्षी के पक्ष में 3-2 से रहा. शशि ने वियतनाम की एनगोच डो होंग के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की. भारत के स्वर्णिम अभियान का अंक स्थानीय बॉक्सर अंकुशिता ने थाईलैंड की साकस्री थानचानोक को हराकर किया. इ
अंकुशिता बोरो-
- अंकुशिता बोरो असम के शोणितपुर जिले के एक छोटे से गांव ठेलामारी की रहने वाली हैं.
- अंकुशिता ने बॉक्सिंग खेल में अपना करियर बनाया, आम तौर पर बॉक्सिंग को लड़कों का खेल माना जाता है.
- अंकुशिता बोरो के पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं और वेतन के नाम पर बहुत कम पैसे मिलते हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण में चयन-
अंकुशिता बोरो का बॉक्सिंग में शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा रहा. उनके घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में अंकुशिता के दादाजी ने मदद की. बाद में गोलाघाट स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में सलेक्शन हो गया.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
2012 में बॉक्सिंग का शुभारम्भ-
अंकुशिता ने बॉक्सिंग की शुरुआत वर्ष 2012 में की. नया बॉक्सिंग फेडरेशन बनाए जाने के बाद नई दिल्ली में आयोजित पहले युवा नेशनल चैम्पियनशिप में अंकुशिता बोरो ने ब्रांज मेडल जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation