नवनियुक्त महासचिव पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री अन्तोनियो गुत्तरॅश ने 12 दिसंबर 2016 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की शपथ ग्रहण की. वह संयुक्त राष्ट्र के नवें प्रमुख होंगे. एंटोनियो गुत्तरॅश 1 जनवरी से पद भर ग्रहण करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 13 अक्टूबर 2016 को गुतेरेस को संयुक्त राष्ट्र का नौवां महासचिव नियुक्त किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन ने गुत्तरॅश को विशेष समारोह में पद की शपथ ग्रहण करायी. गुत्तरॅश का कार्यकाल एक जनवरी 2017 से पांच वर्ष होगा जो 31 दिसंबर, 2021 तक खत्म होगा.
उन्हें महासभा ने सर्वसम्मति से बान की मून का उत्तराधिकारी नियुक्त किया. बान की मून का कार्य काल 31 दिसंबर को पूरा होगा. पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने अक्टूबर में इस पद हेतु उनका नाम सर्वसम्मति से अंतिम मंजूरी को महासभा के पास भेजा.
शपथ ग्रहण के बाद गुत्तरॅश ने 193 सदस्य राष्ट्रों को सांबेधित किया. उनके अनुसार इस वैश्विक निकाय को विकेंद्रीकरण एवं अपनी नौकरशाही को लचीला बनाने हेतु काम करना चाहिए.
एंटोनियो गुत्तरॅश के उद्देश्य-
- संयुक्त राष्ट्र को फुर्तीला, कार्यकुशल एवं प्रभावी होने की जरूरत है.
- उसे प्रक्रिया पर कम, सेवाओं की आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- उनका उद्देश्य संगठन हेतु अमन, सतत विकास को बढ़ावा देना और आतंरिक प्रबंधन में सुधार हेतु काम करना है.
- नए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने वैश्विक संकटों से निपटने के लिए 71 वर्षीय इस वैश्विक निकाय की क्षमता सुधारने के वास्ते उसमें सुधार करने, उसे विकेंद्रीकृत करने एवं लचीला बनाने का निश्चय किया.
गुत्तरॅश के बारे में-
- गुत्तरॅश ने जून 2005 से दिसंबर 2015 तक शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के रूप में सेवाएं दीं
- वह 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री भी रहे.
- एंतोनियो गुतेरेस ने शपथ ग्रहण के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा को उन्होंने बताया कि वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों व सिद्धांतों के निर्देशानुरूप काम करेंगे.
- वह विश्व के स्थाई विकास अजेंडे को बेहतर तरीके से सहायता प्रदान कराने हेतु प्रणाली में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation