वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी को 25 मई 2017 को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का सचिव नियुक्त किया गया. त्रिपाठी इस पद पर अगले पांच वर्षों तक बने रहेंगे.
त्रिपाठी वर्ष 1998 के भारतीय रेल कर्मचारी सेवा (आईआरपीएस) के अधिकारी हैं.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
• केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है.
• यह पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष मंव दो (10वीं और 12वीं) मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है.
• केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शिक्षा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी हो सकता है.
• यह केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, निजी स्कूलों तथा केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों से जुड़ा हुआ है.
• भारत में सबसे पहले "उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एण्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड" की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation