म्यांमार के सौ से अधिक सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर जा रहा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई. सैन्य विमान का मलबा 08 जून 2017 को अंडमान सागर में मिला.
07 जून 2017 को विमान का वायु यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूटने के बाद अपराह्न से उसे नौसेना के जहाज और विमान खोज रहे थे. विमान दक्षिणी शहर मीईक से यंगून की उड़ान पर था. म्यांमार के दक्षिणी समुद्र तट के पास दोपहर लगभग 1.35 बजे विमान का वायु यातायात नियंत्रकों से संपर्क खत्म हो गया.
म्यांमार के अधिकारियों के अनुसार दावेई शहर से करीब 218 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में विमान के टुकडे़ पाए गए. सैन्य प्रवक्ता के अनुसार विमान में अधिकतर महिलाएं और बच्चे सवार थे.
शुरुआत में विमान में सवार लोगों की संख्या को लेकर सटीक जानकारी नहीं मिली. बाद में सेना प्रमुख कार्यालय के कमांडर के अनुसार सैनिक और उनके परिवार समेत 106 यात्री थे. इसके अलावा चालक दल के 14 सदस्य भी विमान में सवार थे.
हादसे का शिकार विमान वाई-8एफ-200 चीन निर्मित था. म्यांमार सेना सामान्यतया इसे माल ढोने के लिए इस्तेमाल करती है. पश्चिमी देशों के प्रतिबंध लगने के बाद म्यांमार की पूर्व सैनिक जुंता सरकार ने चीन से कई विमान खरीदे. म्यांमार की सेना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान पिछले साल मार्च में ख़रीदा गया. दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान ने 809 घंटे की उड़ान भरी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation