थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief Gen M M Naravane) ने हाल ही में 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार संभाला लिया है. आपको बता दें कि CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली हो गया है. सरकार जल्द ही इस पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी. बता दें कि इस दौड़ में जनरल एमएम नरवणे सबसे आगे हैं.
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में 08 दिसंबर 2021 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली था. सीडीएस पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को 'चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी' के अध्यक्ष का पदभार सौंपा जाता था.
हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस रावत का निधन
सीडीएस बिपिन रावत का निधन 08 दिसंबर 2021 को हेलिकॉप्टर हादसे में हो गया था. वायुसेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 अधिकारियों को लेकर जा रहा था, तभी तमिलनाडु के कुन्नूर में चौपर क्रैश हो गया. इस हादसे में जरनल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र जिंदा बचे थे, जिनका निधन भी 15 दिसंबर को हो गया.
कमेटी के चेयरमैन का पदभार सौंपा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है. सीडीएस पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को 'चीफ आफ स्टाफ कमेटी' के चेयरमैन का पदभार सौंपा जाता था.
सीडीएस: एक नजर में
बता दें कि सीडीएस एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होता है, जो भारतीय सेनाओं के अधिकारियों में से चुना जाता है. सीडीएस शक्तिशाली चीफ आफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमैन होता है जिसमें तीनों सेना प्रमुख शामिल होते हैं.
जनरल नरवणे: एक नजर में
जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने 28वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला था. बिपिन रावत को तब देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था. उसके पहले तक नरवणे उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे थे. सितंबर, 2019 में उप सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले जनरल नरवणे ने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व किया था. जो चीन से लगने वाली लगभग 4000 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा पर नजर रखती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation