हॉलीवुड फिल्म निर्माता एवं विम्बलडन खिलाड़ी रहे अशोक अमृतराज को जनवरी 2017 में भारत में संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यों के लिए सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है.
वे यूएन की ओर से भारत में पहले राजदूत हैं. अशोक अमृतराज ने कहा कि उन्हें अपने जन्म से जुड़े देश की सेवा करने का एक बेहतरीन अवसर मिला है.
वे संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रति जागरुकता फैलाने में अपना योगदान देगें. सितम्बर 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 देशों ने सबसे महत्वाकांक्षी वैश्विक एजेंडे 'सतत् विकास के लिए वर्ष 2030 एजेंडा - ग्रह, जन, समृद्धि और शांति' को अपनाया था.
हालांकि भारत ने वैश्विक एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संयुक्त राष्ट्र के सद्भावना राजदूत का काम वर्ष 2030 तक सतत् विकास लक्ष्य की दिशा में हितधारकों की भूमिका को प्रतिबद्धता और गति प्रदान करना है.
अशोक अमृतराज के बारे में:
• अशोक अमृतराज का जन्म 22 फरवरी 1956 को हुआ था.
• अशोक अमृतराज एक भारतीय अमेरिकी फ़िल्म निर्माता, पूर्व व्यावसाइक टेनिस खिलाड़ी तथा हाइड पार्क इंटरटेनमेंट के सचिव है.
• अशोक ने 30 सालों में 100 से अधिक फिल्में बना चुके हैं जिनमें होलीवूड फ़िल्में एंटीट्रस्ट, वाकिंग टाल तथा ब्रिन्गिंग डाउन द हाउस शामिल है.
• उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया है.
• उन्होंने अपने नौ साल के करियर में विम्बलडन तथा अमेरिकी ओपन सहित कई बड़ी टेनिस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation