कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में 17 दिसंबर 2018 को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बतौर उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं. यहां 74.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक प्रतिशत कम है. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था.
अशोक गहलोत के बारे में जानकारी
• अशोक गहलोत का जन्म 3 मई 1951 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ.
• अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्नाकतक डिग्री प्राप्तु की तथा अर्थशास्त्र विषय लेकर स्नागतकोत्तनर डिग्री प्राप्ता की.
• 67 वर्षीय अशोक गहलोत इससे पहले 1998 और 2008 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
• अशोक गहलोत 1973 से 1979 तक कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
• उन्होंने 1977 में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
• वर्ष 1980 के मध्यावधि चुनाव में गहलोत को जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया. वे यहां से सांसद बनकर पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे.
• वर्ष 1985 में 34 साल के गहलोत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया. चार वर्ष तक वे इस पद पर रहे.
सचिन पायलट के बारे में जानकारी
• सचिन पायलट (जन्म 7 सितंबर 1977) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडलमें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री में मंत्री रहे हैं.
• उन्होंने अपने स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस महाविद्यालय से हासिल की. इसके बाद पायलट ने अमेरिका स्थित पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री भी हासिल की.
• 13 मई 2004 को पायलट चौदहवीं लोकसभा के लिए दौसा सीट से चुने गये जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1.2 लाख मतों से हराया था.
• 26 वर्ष की उम्र में वे भारतीय सांसद बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे.
• पायलट केंद्र सरकार के गृह विभाग के स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एवं नागरिक उड़्डयन मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 08 अगस्त 2025: PM उज्ज्वला योजना के लिए कितने करोड़ मंजूर किये गए?
एक पंक्ति मेंDharali गांव कहाँ है स्थित जहां बादल फटने से आई है बाढ़?
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 08 अगस्त 2025: ISA का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation