केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालेसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुखों के नाम की घोषणा कर दी है. सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख नियुक्त किया है. इसके अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का डॉयरेक्टर बनाया गया है.
अरविंद कुमार को आईबी के पूर्व डायरेक्टर राजीव जैन की जगह नियुक्ति की गई है. नए रॉ चीफ सामंत गोयल, मौजूदा चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल की शानदार सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं. दोनों ही अधिकारी 30 जून से पद संभालेंगे.
बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल ने ही बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग की थी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था.
सामंत गोयल द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
पंजाब जब 1990 के दौर में उग्रवाद की चपेट में था, तब सामंत गोयल ने सराहनीय कार्य करते हुए उग्रवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए थे.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
अरविंद कुमार कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ
इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. अरविंद कुमार भी 1984 बैच के ही असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. अरविंद कुमार वर्तमान समय में आईबी में स्पेशल डायरेक्टर कश्मीर का जिम्मा संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, जाने उनकी राजनीतिक सफर
सामंत गोयल के बारे में
• सामंत गोयल रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्त होने से पहले दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे. उनकी गिनती पर्दे के पीछे रणनीति बनाने वाले अधिकारियों में की जाती है. उन्होंने अपनी सेवा के शुरुआती 17 साल पंजाब पुलिस में काम किया.
• सामंत गोयल का जन्म 13 जून 1960 को हुआ था. गोयल का भर्ती 24 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए हो गया था. उन्होंने अपने अपने कैरियर की शुरुआत होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में एएसपी के रुप में की.
• वे साल 2001 में केंद्र सरकार में आने के बाद लगातार आईबी और रॉ से जुड़े काम देख रहे हैं. सामंत गोयल को साल 1995 और साल 2000 में सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस मेडल भी मिल चुका है. उन्होंने कॉमर्स और कानून में पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.
अरविंद कुमार के बारे में
अरविंद कुमार, असम-मेघालय कैडर से हैं. उन्होंने असम से पुलिस सेवा में अपना करियर शुरू किया था. वे करियर की शुरुआत में इंटेलिजेंस ब्यूरो में चले गए थे. उन्होंने ज्यादातर खुफिया एजेंसी में काम किये हैं.
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर, जानिए विस्तार से
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव बने साकेत कुमार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation