बीबीसी पर टाइगर रिज़र्व में पांच वर्षों तक फिल्म बनाने पर प्रतिबन्ध

Mar 1, 2017, 15:54 IST

एनटीसीए ने सभी राष्ट्रीय बाघ अभयारण्यों के मुख्य अधिकारियों को बीबीसी पर प्रतिबन्ध लगाए जाने का आदेश जारी किया.

BBC banned from reporting in Indian tiger reserves

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा फरवरी 2017 के अंतिम सप्ताह ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (बीबीसी) पर भारतीय बाघ अभयारण्यों पर पांच वर्षों के लिए प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की. साथ ही बीबीसी के पत्रकार जस्टिन रॉलेट पर भी पांच वर्ष का प्रतिबन्ध लगाया गया.

एक राष्ट्रीय दैनिक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबन्ध बीबीसी द्वारा डाक्यूमेंट्री, ‘वन वर्ल्ड: किलिंग फॉर कंजर्वेशन’ द्वारा भारत के काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडे की सुरक्षा पर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रश्न उठाया गया था.

CA eBook


एनटीसीए ने सभी राष्ट्रीय बाघ अभयारण्यों के मुख्य अधिकारियों को बीबीसी पर प्रतिबन्ध लगाए जाने का आदेश जारी किया.

जस्टिन रॉलेट द्वारा बनाई गयी फिल्म उस समय चर्चा में आई जब पर्यावरण मंत्रालय ने इस पर आपत्ति जताई. इस डाक्यूमेंट्री द्वारा रॉलेट ने दावा किया कि काज़ीरंगा में सुरक्षाकर्मियों को किसी पर गैंडे का शिकार करने के शक में गोली मारने का अधिकार है. डाक्यूमेंट्री में कहा गया कि देखते ही गोली मारने के इस अधिकार के कारण सुरक्षाकर्मियों द्वारा अब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं.

यह डाक्यूमेंट्री 11 फरवरी 2017 प्रसारित की गयी. इस नोटिस के अनुसार यदि बीबीसी ने अपने सभी चैनलों से यह डाक्यूमेंट्री नहीं हटाई तो उसे भविष्य में किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं दिया जायेगा.

एनटीसीए ने 27 फरवरी 2017 को इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए कहा कि बीबीसी द्वारा अनिवार्य पूर्वावलोकन के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय डाक्यूमेंट्री नहीं दिखाई गयी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News