New Jersey Of Team India: BCCI ने जारी की भारतीय टीम की स्पेशल वर्ल्ड कप जर्सी, जानें नई जर्सी के बारे में

Oct 13, 2021, 17:39 IST

New Jersey Of Team India: भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई जर्सी का खुलासा किया है.

New Jersey Of Team India
New Jersey Of Team India

New Jersey Of Team India: यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम तैयार है. इस छोटे प्रारूप के विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर 2021 से होनी है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई जर्सी का खुलासा किया है.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए खिलाड़ियों की ड्रेस पहने हुए तस्वीर पोस्ट की है, जो देखते ही देखते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गयी है और फैंस इसे फॉरवर्ड कर रहे हैं, इसे रिट्वीट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले ही बता दिया था कि 13 अक्टूबर को टीम इंडिया की नई जर्सी का ऐलान होगा.

टीम इंडिया की नई जर्सी: एक नजर में

भारतीय टीम को जो नई जर्सी मिली है, वह पुरानी वाली से थोड़ी अलग है. भारतीय टीम अब तक जो जर्सी पहन रही थी वह गहरे नीले रंग की थी. नई जर्सी भी उसी रंग की है, लेकिन उसकी डिजाइन अलग है. इसके बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी भी दी गई है. पुरानी जर्सी में कंधे पर तिरंगा बना हुआ था, जबकि इस जर्सी में कंधे पर किसी तरह की कोई डिजाइन नहीं है.

सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी

नई जर्सी को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी किया है. नई किट को ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ नाम दिया गया है. किट में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार्स भी हैं. तीन सितारे भारतीय टीम द्वारा जीते गए तीन विश्व कप का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें से दो जीत वनडे फॉर्मेट (1983 और 2011), जबकि एक टी20 फॉर्मेट (2007) में आई थीं.

ये भी देश नई जर्सी का कर चुके है अनावरण

टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च होने से पहले पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और श्रीलंका अपनी-अपनी किट का अनावरण कर चुके हैं. टी20 विश्व कप भले ही यूएई में हो रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट का मेजबान देश भारत ही है.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम

भारतीय टीम शुरुआती 2007 टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी. कोहली टी20 में कप्तान के तौर पर आखिरी बार उतरेंगे.

पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. भारत के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा.

दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को और 14 नवंबर को फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान 24 अक्टूबर से शुरू होगा. भारत की पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो दुबई में खेला जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News