भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है. यह जानकारी भूटान प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने दी है.
आपको बता दें कि अभी तक कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित कर चुके हैं. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहद मदद की है.
Overjoyed to hear His Majesty pronounce Your Excellency Modiji’s @narendramodi name for the highest civilian decoration, Ngadag Pel gi Khorlo.https://t.co/hD3mihCtSv@PMOIndia@Indiainbhutan pic.twitter.com/HdZm5GozAR
— PM Bhutan (@PMBhutan) December 17, 2021
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है. बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था. साल 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान का दौरा किया था.
आपको बता दें कि हाल के सालों में भारत और भूटान के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई है.
पीएम मोदी इन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं
सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
सऊदी अरब ने साल 2016 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King Abdulaziz Sash Award से नवाजा था.
अफगानिस्तान ने भी साल 2016 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan से नवाजा था.
फिलिस्तीन ने फरवरी 2018 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand Collar से पीएम मोदी को सम्मानित किया था.
दक्षिण कोरिया ने साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को Seoul Peace Prize से नवाजा था.
संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने पर पीएम मोदी को Champions of the Earth अवॉर्ड से सम्मानित किया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2019 में पीएम मोदी का अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apostle से सम्मान किया था.
यूएई ने साल 2019 में ही भी अपने सर्वोच्च सम्मान Zayed Medal से पीएम को पुरस्कृत किया था.
मालदीव ने भी साल 2019 में अपने सर्वोच्च सम्मान Rule of Izzudeen से प्रधानमंत्री मोदी को नवाजा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation