भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया

Dec 17, 2021, 11:15 IST

आपको बता दें कि अभी तक कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित कर चुके हैं. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहद मदद की है.

Bhutan confers country's highest civilian award Ngadag Pel gi Khorlo upon Prime Minister Narendra Modi
Bhutan confers country's highest civilian award Ngadag Pel gi Khorlo upon Prime Minister Narendra Modi

भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है. यह जानकारी भूटान प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने दी है.

आपको बता दें कि अभी तक कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित कर चुके हैं. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहद मदद की है.

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है. बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था. साल 2019 में दूसरी बार पीएम बनने के बाद भी अगस्त महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान का दौरा किया था.

आपको बता दें कि हाल के सालों में भारत और भूटान के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई है.

पीएम मोदी इन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं

सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.

सऊदी अरब ने साल 2016 में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King Abdulaziz Sash Award से नवाजा था.

अफगानिस्तान ने भी साल 2016 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan से नवाजा था.

फिलिस्तीन ने फरवरी 2018 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand Collar से पीएम मोदी को सम्मानित किया था.

दक्षिण कोरिया ने साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को Seoul Peace Prize से नवाजा था.

संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने पर पीएम मोदी को Champions of the Earth अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2019 में पीएम मोदी का अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apostle से सम्मान किया था.

यूएई ने साल 2019 में ही भी अपने सर्वोच्च सम्मान Zayed Medal से पीएम को पुरस्कृत किया था.

मालदीव ने भी साल 2019 में अपने सर्वोच्च सम्मान Rule of Izzudeen से प्रधानमंत्री मोदी को नवाजा था.

यह भी पढ़ें: जानिए रामानुजन पुरस्कार के बारे में, जिसे हाल ही में भारतीय प्रोफेसर Neena Gupta को मिला

यह भी पढ़ें: Elon Musk को Time magazine ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया, जानें विस्तार से

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News