अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 26 जुलाई 2021 को कहा कि इराक में अमेरिकी लड़ाकू मिशन साल के अंत तक समाप्त हो जाएगा. राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इराक के साथ अमेरिकी संबंध अब एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.
इस्लामिक स्टेट के पुनरुत्थान के खतरे और बगदाद में ईरान के शक्तिशाली प्रभाव के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने जोर देकर कहा कि वाशिंगटन हमारे सुरक्षा सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है. बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना इराकी बलों को आइएसआइएस (इस्लामिक स्टेट) के खिलाफ प्रशिक्षण और सहायता देना जारी रखेगी.
इराक में अमेरिका के लगभग 2,500 सैनिक
जानकारी के अनुसार इराक में अमेरिका के लगभग 2,500 सैनिक हैं. यहां अमेरिकी सैनिक आतंकवाद विरोधी अभियान और इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देते हैं. जो बाइडन की छवि एक शांतिप्रिय नेता की है जो किसी युद्ध के पक्ष में नहीं हैं.
US President Joe Biden and Iraqi Prime Minister Mustafa Al-Kadhimi, in a joint statement, announced an agreement on Monday to formally end the US combat mission in Iraq by the end of 2021
— ANI (@ANI) July 27, 2021
18 साल बाद यह काम हुआ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी के बीच इराक में 18 साल बाद अमेरिकी सेना के लड़ाकू मिशन को खत्म करने पर समझौता हुआ है. दोनों नेताओं ने 26 जुलाई 2021 को औपचारिक रूप से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के मुताबिक साल 2021 के अंत तक इराक में लड़ाकू मिशन खत्म हो जाएगा. इससे पहले अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने 18 साल पहले सद्दाम हुसैन के शासन को उखाड़ फेकने हेतु इराक में सेना भेजी थी.
इराक के साथ नए रिश्तों पर जोर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अब इराक के साथ नए रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि वह बिजली की आपूर्ति को मजबूत करने, कोविड-19 से लड़ने, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का सामना करने और निजी क्षेत्र के विकास का समर्थन करने में पूरी सहायता करेंगे. राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में ईराकी प्रधानमंत्री कादिमी को बताया कि बगदाद को दिए गए पांच लाख कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक कुछ हफ्ते में ही पहुंच जाएगी.
अमेरिकी सेना की वापसी
राष्ट्रपति बाइडन अगस्त के अंत तक अफगानिस्तान में अंतिम अमेरिकी सेना की वापसी के साथ, दो अमेरिकी युद्ध अभियानों को अंतिम रूप दे रहे हैं जो तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने उनकी निगरानी में शुरू किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation